अपडेटेड 30 May 2024 at 22:45 IST
केजरीवाल को करारा जवाब, तिहाड़ प्रशासन ने जारी कर दी दिल्ली CM की वजन रिपोर्ट; AAP के सारे दावे फेल
Delhi News: तिहाड़ प्रशासन ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के वजन की रिपोर्ट जारी कर दी है।
- भारत
- 2 min read

Delhi News: तिहाड़ प्रशासन ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के वजन की रिपोर्ट जारी कर दी है, जिसके बाद केजरीवाल के वजन घटने के AAP के सारे दावे फेल हो गए हैं।
तिहाड़ की रिपोर्ट में क्या है?
तिहाड़ जेल के मेडिकल ऑफिसर ऑफिस ने 1 अप्रैल से 9 मई तक अरविंद केजरीवाल के वजन की रिपोर्ट जारी की है। इसमें बताया गया है कि अरविंद केजरीवाल का वजन 1 अप्रैल को 65 किलो था, जबकि 29 अप्रैल को बढ़कर 66 किलो हो गया था। इसके बाद 9 मई को जब उनके वजन को मापा गया तो वो 64 किलो था।
AAP ने क्या दावे किए थे?
आतिशी ने कहा था- 'दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राउज एवेन्यू अदालत में सात दिन की अंतरिम जमानत के लिए अर्जी दाखिल की है। उन्होंने स्वास्थ्य जांच के लिए जमानत की अवधि बढ़ाने की मांग की है, क्योंकि ईडी की हिरासत के दौरान उनका वजन 6-7 किलो कम हो गया। अचानक और बिना किसी कारण के वजन कम होना कई गंभीर बीमारियों का संकेत है। इतना ही नहीं, उनका कीटोन भी गंभीर स्तर पर पहुंच गया है। उनका शर्करा स्तर लगातार बढ़ रहा है।'
ऐसे में तिहाड़ की रिपोर्ट आने के बाद ये साफ हो गया है कि जेल में रहने के दौरान अरविंद केजरीवाल का वजन 6-7 किलो नहीं घटा था।
Advertisement
जमानत के लिए कोर्ट का फिर खटखटाया दरवाजा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कथित आबकारी घोटाले से जुड़े धन शोधन के मामले में नियमित जमानत के लिए बृहस्पतिवार को राउज एवेन्यू कोर्ट का रुख किया। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अंतरिम जमानत बढ़ाने की मांग वाली याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने से इंकार कर दिया था। रजिस्ट्री ने कहा, चूंकि जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की पीठ ने केजरीवाल को अंतरिम जमानत के साथ ही नियमित जमानत के लिए ट्रायल कोर्ट में जाने की छूट दी है, इसलिए यह याचिका स्वीकार्य नहीं है।
ये भी पढ़ेंः जम्मू बस हादसे में 22 मौत से UP से राजस्थान तक कोहराम, कहां का कौन यात्री घायल, देखें पूरी List
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 30 May 2024 at 22:02 IST