अपडेटेड 22 December 2024 at 10:34 IST

Delhi Schools Threat: 'ताकि स्कूल बंद हो जाएं...', कौन दे रहा था दिल्ली के स्कूलों को उड़ाने की धमकी? पुलिस जांच में खुलासा

दिल्ली पुलिस ने खुलासा किया है कि बम से उड़ाने की धमकी वाले कम से कम तीन स्कूल अपने ही छात्रों के शिकार निकले हैं। धमकियों के बाद दिल्ली पुलिस जांच में जुटी है।

Follow : Google News Icon  
Delhi Schools Bomb Threat
Delhi Schools Bomb Threat | Image: ANI

Delhi News: दिल्ली में बार-बार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल रही हैं। आए दिन राष्ट्रीय राजधानी के तमाम स्कूल शिकार बन रहे हैं। हालांकि पिछली कुछ घटनाओं की जांच के बाद दिल्ली पुलिस को हैरान करने वाले सबूत मिले हैं। दिल्ली पुलिस ने जांच के बाद धमकियों के मामले में सनसनीखेज खुलासा किया है और बताया कि कुछ स्कूलों में उन्हीं के छात्र धमकी भरे ईमेल भेज रहे थे।

दिल्ली पुलिस ने पाया है कि बम से उड़ाने की धमकी वाले तीन स्कूल अपने ही छात्रों के शिकार निकले हैं। बम से उड़ाने की धमकी पाने वाले कई स्कूलों में से एक वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल भी है, जिसे 28 नवंबर को रोहिणी प्रशांत विहार पीवीआर मल्टीप्लेक्स में हुए रहस्यमयी विस्फोट के एक दिन बाद धमकी भरा ईमेल मिला था।

पुलिस ने स्कूलों में बम की धमकी को लेकर खुलासा किया

एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, ईमेल स्कूल में पढ़ने वाले दो भाई-बहनों ने भेजा था, क्योंकि वो चाहते थे कि एग्जाम टाल दिए जाएं। काउंसलिंग के दौरान दोनों छात्रों ने बताया कि उन्हें ये प्लान स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी की पिछली घटनाओं से मिला था।
हालांकि उनके माता-पिता को चेतावनी देने के बाद बच्चों को जाने दिया गया। ईमेल की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने स्कूल की गहन जांच की और धमकी को झूठा करार दिया। एक अन्य पुलिस अधिकारी के अनुसार, रोहिणी और पश्चिम विहार स्थित दो और स्कूलों को उनके छात्रों ने धमकी भरे ईमेल भेजे थे। इसका कारण वही था कि छात्र चाहते थे कि स्कूल बंद हो जाएं। दोनों मामलों में छात्रों को काउंसलिंग और उनके अभिभावकों को चेतावनी देने के बाद जाने दिया गया।

दिल्ली में सैकड़ों स्कूलों को मिली चुकी है धमकी

बताते चलें कि दिल्ली में पिछले तकरीबन 11 दिनों में बम की धमकियों ने 100 से ज्यादा स्कूलों में अफरातफरी मचाई है। पुलिस ने पाया है कि ईमेल VPN (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) के जरिए भेजे गए थे, जिससे अपराधियों का पता लगाना उनके लिए मुश्किल हो गया।
इस साल मई से अब तक 50 से ज्यादा बम की धमकी वाले ईमेल ना सिर्फ स्कूलों, बल्कि दिल्ली के अस्पतालों, एयरपोर्ट्स और एयरलाइन कंपनियों को भी निशाना बना चुके हैं।

Advertisement

यह भी पढे़ं: ट्रक से टक्कर के बाद आग का गोला बनी बस, जिंदा जले 38 लोग; कैसे हुआ हादसा

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 22 December 2024 at 09:32 IST