अपडेटेड 31 March 2025 at 23:28 IST
टिहरी में कार दुर्घटना में दो शिक्षकों समेत तीन की मौत
उत्तराखंड के टिहरी जिले में एक कार के गहरी खाई में गिरने से दो शिक्षकों सहित तीन यात्रियों की मौत हो गयी।
- भारत
- 1 min read

Uttarakhand: उत्तराखंड के टिहरी जिले में एक कार के गहरी खाई में गिरने से दो शिक्षकों सहित तीन यात्रियों की मौत हो गयी। जिला प्रशासन ने यह जानकारी दी।
उपजिलाधिकारी सदर संदीप कुमार ने यहां बताया कि चंबा-कोटी कॉलोनी मार्ग पर बागबाटा के पास शाम करीब साढ़े चार बजे ऋषिकेश से सेमंडीधार जा रही यह कार अचानक अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में गिर गयी ।
उन्होंने बताया कि हादसे के समय कार में दो शिक्षक तथा उनमें से एक की पत्नी सवार थे और तीनों की मौके पर ही मौत हो गयी ।
उपजिलाधिकारी के अनुसार मृतकों की पहचान विजय प्रकाश जगूड़ी (37), सोनू कुमार (37) और कुमार की पत्नी मोनिता (34) के रूप में हुई है।
Advertisement
माना जा रहा है कि नींद की झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ। जिला प्रशासन के अनुसार शिक्षक छुटटी बिताने के बाद अपने घर से सेमंडीधार वापस जा रहे थे । दोनों शिक्षक राजकीय इंटर कॉलेज (सेमंडीधार) में तैनात थे ।
दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि कार के परखच्चे उड़ गए ।
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 31 March 2025 at 23:28 IST