अपडेटेड 7 March 2025 at 11:08 IST

Jammu Kashmir: कठुआ में 3 युवक अचानक लापता, शादी में शामिल होने के लिए घर से निकले, अभी तक सुराग नहीं

कठुआ में 3 युवकों के लापता होने का मामला जम्मू कश्मीर विधानसभा तक पहुंच गया है। बीजेपी विधायक सतीश शर्मा ने युवकों के लापता होने का मुद्दा सदन में रखा।

Follow : Google News Icon  
three hindus from went missing in lohai malhar area of kathua
कठुआ में 3 युवक अचानक लापता | Image: R Bharat

Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर के कठुआ में 3 युवक एकाएक लापता होने से सनसनी फैल गई है। लोगों में डर का माहौल है तो परिवारवाले भी युवकों को लेकर परेशान है। युवक घर से एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए निकले थे, जिनका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ भारतीय सेना मिलकरइलाके में तलाशी अभियान चला रही है।

जानकारी के मुताबिक, तीनों युवक कथित तौर पर पिछले दिन रात करीब 8:30 बजे देहोता गांव (बिलावर) से सुराग गांव (लोहाई मल्हार) में एक शादी में शामिल होने के लिए जाते समय लापता हो गए। लापता लोगों की पहचान मरहून गांव के जोगेश सिंह (35), देहोता गांव के दर्शन सिंह (40) और देहोता गांव के बरून सिंह (14) के रूप में हुई है। उनके लापता होने के 24 घंटे बाद भी पुलिस को उनके ठिकाने के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है।

जुलाई 2024 में उसी जगह हुआ था आतंकी हमला

चिंताजनक बात ये है कि ये इलाका बदनोता में आतंकी हमले वाली जगह के करीब है, जहां जुलाई 2024 में सेना के 5 जवान शहीद हुए थे। इन युवकों के लापता होने की वजह से परिवारवाले भी किसी अनहोनी की आशंका को लेकर डरे हुए हैं। हालांकि स्थानीय पुलिस और सेना की टीमें लगातार छानबीन कर रही हैं और लापता युवकों को ढूंढने की पूरी कोशिश की।

जम्मू कश्मीर विधानसभा में उठा मुद्दा

कठुआ में 3 युवकों के लापता होने का मामला जम्मू कश्मीर विधानसभा तक पहुंच गया है। जम्मू कश्मीर विधानसभा का सत्र चल रहा है, जहां बीजेपी विधायक ने युवकों के लापता होने का मुद्दा रखा। बीजेपी विधायक ने सतीश शर्मा जम्मू-कश्मीर विधानसभा में तीन लोगों के लापता होने का मुद्दा उठाया। सतीश शर्मा ने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में परसों एक शादी की पार्टी चली। शादी की पार्टी से तीन लोग लापता हो गए। वो बीच रास्ते में ही लापता हो गए। लापता लोगों के बारे में कोई जानकारी नहीं है। बीजेपी विधायक ने कहा कि हमने संबंधित अधिकारियों से बात की है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'राय किसने मांगी', पीओके प्लान में कूदे अब्दुल्ला तो बीजेपी ने लिया लगते हाथ

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 7 March 2025 at 11:08 IST