अपडेटेड 10 February 2025 at 14:41 IST

'बम से उड़ा देंगे...', साउदी से अहमदाबाद आई फ्लाइट में मिला धमकी भरा खत, हुई तलाशी तो...

अधिकारी ने बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे जेद्दा-अहमदाबाद विमान में अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

Follow : Google News Icon  
Bomb Threat
विमान में बम की धमकी भरा पत्र | Image: representative

Bomb Threat: अहमदाबाद में सोमवार सुबह उतरे एक अंतरराष्ट्रीय विमान में बम की धमकी भरा पत्र मिला है जिसके बाद अधिकारियों ने विमान की तलाशी ली। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। 

अधिकारी ने बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे जेद्दा-अहमदाबाद विमान में अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

अपराध शाखा के संयुक्त पुलिस आयुक्त शरद सिंघल ने बताया कि एक सीट के नीचे धमकी भरा पत्र मिलने के बाद स्थानीय पुलिस, बम निरोधक दस्ते (बीडीडीएस) और सुरक्षा एजेंसियों ने विमान की तलाशी ली।

उन्होंने बताया, ‘‘ जेद्दाह से यात्रियों को लेकर एक विमान सुबह अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उतरा। सभी यात्रियों के उतरने के बाद सफाई कर्मचारियों को एक नोट मिला जिसमें विमान को उड़ाने की धमकी दी गई है। स्थानीय पुलिस ने सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर जांच शुरू कर दी है।’’

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि यात्रियों के फिंगरप्रिंट और लिखावट का मिलान करने के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञों को भी बुलाया गया है ताकि पता लगाया जा सके कि इस कृत्य के पीछे उनमें से तो किसी का हाथ नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘ हम प्रत्येक यात्री के फिंगरप्रिंट और लिखावट की जांच करेंगे। अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।’’

Advertisement

यह भी पढ़ें: India's Got Latent में घटिया कमेंट कर बुरे फंसे रणवीर अल्लाहबादिया, दर्ज हुई शिकायत; CM फडणवीस बोले- मर्यादा होती है…

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 10 February 2025 at 14:41 IST