अपडेटेड 6 January 2026 at 18:00 IST

VIRAL VIDEO: परिवार गया खाटू श्याम जी के दर्शन करने, घर में घुसा चोर, जब वापस आए मकान मालिक तो एग्जॉस्ट फैन के होल में फंसा मिला फिर...

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक चोरी करने आए चोर की घटना वायरल है। यहां चोरी के इरादे से घर में घुसा चोर ऐसी जगह फंसा कि निकालने पुलिस आई।

Follow : Google News Icon  
Thief Stuck in Exhaust Fan Hole
Thief Stuck in Exhaust Fan Hole | Image: x

Thief Stuck in Exhaust Fan Hole: राजस्थान के कोटा में चोरी की एक अजीबोगरीब घटना सामने आया है। यहां चोरी के इरादे से आए एक चोर की शातिर गिरी उस समय धरी की धरी रह गई, जब वो घर में दाखिल होते वक्त एग्जॉस्ट फैन के छेद में फंस गया। इसके बाद मकान मालिक ने पड़ोसियों की मदद से चोर को रंगे हाथों पकड़ा और उसे पुलिस को सौंप दिया।

यह घटना कोटा के बोरखेड़ा थाना क्षेत्र के प्रताप नगर की है। जानकारी के अनुसार, मकान मालिक सुभाष कुमार रावत अपनी पत्नी के साथ 3 जनवरी को खाटूश्याम दर्शन के लिए गए थे। 4 जनवरी की देर रात वह लौटे। घर में घुसने पर महिला को कुछ आहट सुनाई दी। वो जैसे ही रसोईघर में पहुंची तो एग्जॉस्ट फैन के छेद में एक युवक को अटका देख हक्का-बक्का रह गई।

Image

जब आहट सुन रसोई में घुसी मकान मालकिन…

उन्होंने देखा कि एग्जॉस्ट फैन के छेद में एक युवक आधा शरीर रसोई के अंदर, जबकि आधा हिस्सा दूसरी तरफ फंसा है। इतना देखते ही उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर-शराबे की आवाज सुनकर दूसरा चोर फरार हो गया। एक कार भी बाहर खड़ी थी जिस पर पुलिस का स्टीकर लगा हुआ था। पुलिस का कहना है कि चोर कार से आए थे।

पुलिस ने चोर को छेद से निकाला बाहर

वहीं हंगामे से जागे पड़ोसियों ने एक चोर को पकड़ लिया। इसके बाद मकान मालिक ने इस बारे में तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तकरीबन एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चोर को छेद से बाहर निकाला। इस दौरान का वीडियो में सामने आया है।

Advertisement

चोर गिरफ्तार, साथी की तलाश जारी

पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, चोर का साथी शोर-शराबा देख वहां से भाग निकला। फिलहाल उसकी तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी गर्ल्स ने 'धुरंधर' के गाने पर दिखाई 'शरारत', शादी में डांस कर लूट ली महफिल; VIDEO VIRAL
 

Advertisement

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 6 January 2026 at 18:00 IST