अपडेटेड 15 May 2025 at 14:48 IST

'हिंदुस्तान में लोकतंत्र नहीं है', संसद में LOP पद पर बैठे राहुल गांधी ने दिया ऐसा बयान, मच सकता है हंगाामा

राहुल गांधी दरभंगा में अबंडेकर हॉस्टल के छात्रों से मिलने गए थे। हालांकि उनकी गाड़ी को हॉस्टल के अंदर एंट्री नहीं दी गई। पुलिस प्रशासन ने हॉस्टल के गेट लगा दिए और राहुल गांधी को बाहर ही रोक दिया।

Follow : Google News Icon  
Rahul Gandhi
Rahul Gandhi | Image: ANI

Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का बिहार दौरा फिर बवाल के बीच जारी है। बिहार में कुछ महीनों में विधानसभा के चुनाव होने हैं और उसके पहले राहुल गांधी अपनी पार्टी कांग्रेस के लिए पूरा माहौल बनाने में लगे हैं। हालांकि गुरुवार को अपने बिहार दौरे के समय कांग्रेस सांसद ने एक ऐसी टिप्पणी पर भी कर दी, जिस पर राज्य की सियासत में हंगामा खड़ा हो सकता है।

राहुल गांधी दरभंगा में अबंडेकर हॉस्टल के छात्रों से मिलने गए थे। हालांकि उनकी गाड़ी को हॉस्टल के अंदर एंट्री नहीं दी गई। पुलिस प्रशासन ने हॉस्टल के गेट लगा दिए और राहुल गांधी को बाहर ही रोक दिया। इस दौरान कांग्रेस के कार्यक्रम पुलिस से झगड़ रहे थे और राहुल गांधी अपनी कार के भीतर बैठकर वीडियो शूट करने लगे। इसी बीच राहुल गांधी ने कहा- 'हिंदुस्तान में लोकतंत्र नहीं है।' राहुल की ये टिप्पणी इसलिए अहम हो जाती है कि वो संसद में नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी पर भी बैठे हैं।

राहुल गांधी ने क्या-क्या आरोप लगाए?

उन्होंने कहा- 'बिहार में NDA की डबल इंजन धोखेबाज़ सरकार मुझे अंबेडकर हॉस्टल में दलित और पिछड़े छात्रों से बातचीत करने से रोक रही है। संवाद कब से अपराध हो गया? नीतीश जी, आप किस बात से डर रहे हैं? क्या बिहार में शिक्षा और सामाजिक न्याय की स्थिति छुपाना चाहते हैं?' कांग्रेस सांसद ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा- 'मैं SC/ST हॉस्टल में छात्रों से मिलने आया था, लेकिन देखिए सामने क्या तमाशा हो रहा है। लोकतंत्र की बात करते हैं, लेकिन यहां मुझे मिलने से रोका जा रहा है।' वीडियो संदेश में राहुल गांधी ने शिक्षा और आरक्षण से जुड़े तीन प्रमुख सवाल उठाए और कहा- 'हम चाहते हैं कि शिक्षा में सरकार अधिक पैसा खर्च करे, आरक्षण की 50 प्रतिशत वाली दीवार को तोड़ा जाए और प्राइवेट शिक्षा संस्थानों में आरक्षण लागू हो।

छात्रों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा- 'हमें आपसे मिलने नहीं दिया जा रहा, लेकिन हमारी आवाज नहीं रोकी जा सकती। हम शांति से जा रहे थे, फिर भी प्रशासन ने तमाशा खड़ा किया। आपकी मांगों को उठाना हमारा कर्तव्य है।'

Advertisement

कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया

इधर, बिहार कांग्रेस ने गुरुवार को एनडीए सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि दरभंगा जिला प्रशासन ने बिहार के दरभंगा में अंबेडकर छात्रावास में लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष (एलओपी) और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के कार्यक्रम को रोकने की कोशिश की थी। पुलिस ने कथित तौर पर राहुल गांधी को दरभंगा में अंबेडकर छात्रावास में एक कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करने से रोकने की कोशिश की।

यह भी पढे़ं: 'वहां से मांगने वालों की कतार...', राजनाथ ने पाकिस्तान को दिखाई उसकी औकात

Advertisement

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 15 May 2025 at 14:48 IST