अपडेटेड 31 March 2025 at 23:36 IST

व्यक्ति का कटा हुआ सिर और शरीर के अन्य अंग नाले में मिले

भरूच शहर के भोलाव औद्योगिक क्षेत्र में एक व्यक्ति का सिर और शरीर के अन्य अंग एक खुले नाले में मिले हैं।

Follow : Google News Icon  
Crime
Crime | Image: Republic/Representative

Gujarat: भरूच शहर के भोलाव औद्योगिक क्षेत्र में एक व्यक्ति का सिर और शरीर के अन्य अंग एक खुले नाले में मिले हैं। इसके बाद पुलिस के लिए मृतक की पहचान करना और मामले को सुलझाना एक चुनौती बन गया है।

इस संबंध में एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि शनिवार को कटा हुआ सिर मिलने के बाद अगले दो दिन में शरीर के अन्य हिस्से प्लास्टिक की थैलियों में मिले। उन्होंने बताया कि शव के बाकी हिस्सों की तलाश के लिए इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया।

पुलिस उपाधीक्षक सी के पटेल ने बताया कि कटा हुआ सिर खुले नाले में मिला, जबकि शरीर के अन्य हिस्से रविवार और सोमवार को मिले।

पटेल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘शनिवार को एक व्यक्ति का सिर मिलने के बाद, रविवार को उसके पैर का घुटने के ऊपर का हिस्सा और उसका दाहिना हाथ कुछ दूरी पर (उसी नाले में) एक प्लास्टिक की थैली में मिला। सोमवार को उसे नाले से एक प्लास्टिक की थैली में कटा हुआ बायां हाथ मिला।’’

Advertisement

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मृतक के साथ ही हत्या करने वालों की पहचान के लिए अलग-अलग टीम बनाई हैं। अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने शव के अंगों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और शव के बाकी बचे अंगों की इलाके में तलाश शुरू कर दी है। हम अलग-अलग कोणों से मामले की जांच कर रहे हैं।’’

यह भी पढ़ें: Eid: ईद पर नमाज के बाद कई शहरों में हिंसा के बीच इस राज्य से आई खबर, हजारों नमाजियों पर भगवाधारियों ने की फूलों की बारिश

Advertisement

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 31 March 2025 at 23:35 IST