अपडेटेड 13 May 2025 at 11:27 IST

‘द सैडिस्ट’: रिलीज से पहले ही चर्चा में आई एक्टर विपिन शर्मा स्टारर ये शॉर्ट फिल्म, वजह जान हो जाएंगे हैरान

फिल्म की शुरुआत एक साधारण दृश्य से होती है। एक व्यक्ति रात का खाना खा रहा है और टीवी पर प्राइम टाइम न्यूज चल रही है।

Follow : Google News Icon  
The Sadist short film
‘द सैडिस्ट’: रिलीज से पहले ही चर्चा में आई एक्टर विपिन शर्मा स्टारर ये शॉर्ट फिल्म | Image: IMDb

एक्टर विपिन शर्मा स्टारर शॉर्ट फिल्म 'द सैडिस्ट'  रिलीज से पहले ही अपने सब्जेक्ट को लेकर सुर्खियों में आ गई है। सुनने में ये नाम थोड़ा डरावना लग सकता है, लेकिन फिल्म का मकसद डराना नहीं, सोचने पर मजबूर करना है। फिल्म को बनाया है दशमणि मीडिया ने और इसके निर्माता हैं सुधांशु कुमार। निर्देशन किया है कुंदन शशिराज ने। ये फिल्म सीधे-सीधे मीडिया की दुनिया पर आधारित है, जो हमें टीवी स्क्रीन के पीछे की कहानी से रूबरू कराती है।

फिल्म की कहानी एक प्राइम टाइम न्यूज़ एंकर अमन देव सिन्हा (दानिश हुसैन) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कैमरे के सामने जितना आत्मविश्वास से भरा और सधा हुआ दिखता है, कैमरे के पीछे उतना ही भावनाहीन और सत्ता के दबाव में काम करता नजर आता है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक एंकर अपनी निजी जिंदगी की बड़ी त्रासदी के बाद भी केवल टीआरपी के लिए अपनी संवेदनाएं छोड़ देता है।

विपिन शर्मा और विनीत कुमार की अहम भूमिका 

फिल्म में दानिश हुसैन के अलावा विपिन शर्मा और विनीत कुमार भी अहम भूमिकाओं में हैं। एक किरदार ऐसा है जो न्यूज़ में फैलाई जा रही नफरत से आनंद महसूस करता है। ये थोड़ा चौंकाने वाला जरूर है, लेकिन हमारे समाज की एक सच्चाई है जिसे फिल्म दिखाने की कोशिश करती है। ‘द सैडिस्ट’ की खास बात यह है कि इसे सिर्फ तीन दिनों में शूट किया गया और पोस्ट-प्रोडक्शन चार महीनों में पूरा हुआ। बजट कम था, लेकिन फिर भी फिल्म बनाने वालों ने पूरा जोर लगा दिया। कुछ कलाकारों ने बिना पैसे लिए काम किया। फिल्म ये नहीं कहती कि मीडिया पूरी तरह खराब है, लेकिन ये जरूर सवाल उठाती है- क्या आज का मीडिया वाकई सच्चाई दिखा रहा है या केवल लोगों की भावनाओं से खेल रहा है? ‘द सैडिस्ट’ को फिल्म फेस्टिवल में भी चुना गया है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- परिवार की चिंता में 'महाभारत' एक्टर ने कई रातें बदली करवटें
 

Advertisement

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 13 May 2025 at 10:14 IST