sb.scorecardresearch

Published 14:14 IST, October 20th 2024

जौनपुर के ‘दूल्हे’ ने पाकिस्तान की ‘दुल्हन’ से किया आनलाइन निकाह, ये है वजह

उत्तर प्रदेश के जौनपुर शहर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता के बेटे का पाकिस्तान की युवती से आनलाइन निकाह चर्चा का विषय बन गया है।

Follow: Google News Icon
  • share
BJP leader son online marries with Pakistani girl
BJP leader son online marries with Pakistani girl | Image: REPUBLIC

UP News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर शहर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता के बेटे का पाकिस्तान की युवती से आनलाइन निकाह चर्चा का विषय बन गया है।

जौनपुर शहर स्थित मखदूमशाह अढ़न निवासी भाजपा सभासद तहसीन शाहिद ने अपने बड़े बेटे मोहम्मद अब्बास हैदर की शादी पाकिस्तान के लाहौर शहर के रहने वाले अपने एक रिश्तेदार की बेटी अंदलीप ज़हरा से तय की थी।

ऑनलाइन शादी करने का फैसला क्यों लिया?

वीजा के लिए आवेदन करने के बावजूद दूल्हे को इसे हासिल करने में सफलता नहीं मिली। स्थिति तब और चुनौतीपूर्ण हो गई जब दुल्हन की मां राणा यास्मीन जैदी बीमार पड़ गईं और उन्हें पाकिस्तान में आईसीयू में भर्ती कराया गया।

इन परिस्थितियों को देखते हुए, तहसीन शाहिद ने ऑनलाइन शादी करने का फैसला किया। शुक्रवार की रात तहसीन शाहिद बारातियों के साथ कल्लू मरहूम के इमामबाड़े में एकत्र हुए और ऑनलाइन निकाह समारोह में भाग लिया। दुल्हन का परिवार पाकिस्तान के लाहौर में मौजूद था।

इस्लाम धर्म में क्या है नियम?

निकाह कराने वाले शिया धर्मगुरु मौलाना महफूजुल हसन खान ने बताया कि निकाह के लिए इस्लाम धर्म में लड़की के इजाज़त की ज़रूरत होती है जो मौलाना को खुद लड़की अपने मुंह से बोल कर देती है। ऐसे में यह इजाजत यदि वह ऑनलाइन दे दे तो दोनों मौलाना बैठकर निकाह करा सकते हैं।

मौलाना ने कहा कि दोनों मुल्कों के राजनीतिक संबंध ख़राब होने से काफ़ी परेशानी दोनों तरफ के लोगो को उठानी पड़ती है। निकाह होने के बाद दूल्हे मोहम्मद अब्बास हैदर ने भी दुल्हन की विदाई जल्द हो, इसके लिए वीज़ा जल्द जारी करने की अपील किया है।

यह भी पढ़ें: Bihar Hooch Tragedy: 'सरकार जैसी चीज नहीं...', जहरीली शराब से हुई मौतों पर फूटा लालू यादव का गुस्सा
 

Updated 14:14 IST, October 20th 2024