अपडेटेड 15 July 2025 at 13:18 IST

60 लाख रुपये में टेस्ला ने भारत में लॉन्च किया Model Y, क्या है इसकी खूबियां और कैसे करें बुकिंग?

Tesla की आधिकारिक वेबसाइट पर करीब 22,220 रुपये की टोकन राशि के साथ मॉडल Y की बुकिंग की जा सकती है। आयात शुल्क के कारण भारत में इसकी कीमत अमेरिका से अधिक है। अमेरिका में Model Y की कीमत करीब 35-41 लाख रुपये है।

Follow : Google News Icon  
Tesla Model Y Launched in India
Tesla Model Y Launched in India | Image: Tesla

Tesla India In Launch : विश्व की प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला (Tesla) ने आखिरकार भारतीय बाजार में अपने सफर की शुरुआत कर दी है। 15 जुलाई, 2025 को भारतीय ऑटो मार्केट में आधिकारिक रूप से टेस्ला ने प्रवेश कर लिया है। महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) 'टेस्ला एक्सपीरियंस सेंटर' का उद्घाटन किया और टेस्ला के भारत आगमन का स्वागत किया।

भारत में अपने पहले शोरूम के उद्घाटन के साथ ही टेस्ला ने अपनी लोकप्रिय इलेक्ट्रिक SUV, Model Y को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है। दो अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च हुई Model Y की कीमत 59.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, मुंबई) तय की गई है। टेस्ला की मॉडल Y विश्व स्तर पर इसकी सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक SUV है। जिसे आधुनिक डिजाइन, उन्नत तकनीक और प्रभावशाली प्रदर्शन के लिए जाना जाता है।

Tesla Model Y की खासियत

एलन मस्क की कंपनी टेस्ला के मॉडल वाई में फास्ट चार्जिंग और ऑटोपायलट समेत कई खास फीचर्स आते हैं। विश्व स्तर पर, टेस्ला मॉडल वाई रियर-व्हील ड्राइव और ऑल-व्हील ड्राइव वेरिएंट में उपलब्ध है। एक बार चार्ज करने पर इसकी रेंज 550 किलोमीटर बताई गई है। 200 kmph की टॉप-स्पीड वाली ये प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी 4.6 सेकंड में 0 से 96 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है। RWD वेरिएंट एक बार चार्ज करने पर 500 किमी की ड्राइविंग रेंज (WLTP सर्टिफाइड) और लॉन्ग रेंज वेरिएंट 622 किमी की ड्राइविंग रेंज मिलती है।

टेस्ला मॉडल Y का डिजाइन बाहरी रूप से घुमावदार (कर्वी) है। इसमें आगे और पीछे की तरफ कनेक्टेड LED DRL हैं और पहियों का आकार अलग-अलग है। आगे की तरफ 19 इंच के अलॉय व्हील हैं, जबकि पीछे की तरफ 20 इंच के अलॉय व्हील हैं। टेस्ला मॉडल वाई की लंबाई 4,790 मिमी, चौड़ाई 2,129 मिमी और ऊंचाई 1,624 मिमी है। वैश्विक मॉडल में बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस है, जो भारत में मॉडल वाई के लिए सड़क की स्थिति को देखते हुए अच्छा है।

Advertisement

कैसे करें बुकिंग?

टेस्ला ने Model Y के लिए ऑफिशियल बुकिंग शुरू कर दी है। इसे कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट और टेस्ला एक्सपीरिएंस सेंटर जाकर बुक किया जा सकता है। फिलहाल इसकी बुकिंग भारत के तीन शहरों- मुंबई, दिल्ली और गुरुग्राम के लिए की जा रही है।

ऑनलाइन बुकिंग करने के लिए आपको टेस्लास की वेबसाइट पर राइट साइड में ग्लोब का आईकन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद इंडिया सलेक्ट कर कार के वेरिएंट चुनकर अपनी डिटेल्स जैसे- नाम, पता और पैन कार्ड दर्ज कर टेस्ला की बुकिंग कर सकते हैं। Tesla की आधिकारिक वेबसाइट पर करीब 22,220 रुपये की टोकन राशि के साथ मॉडल Y की बुकिंग की जा सकती है। आयात शुल्क के कारण भारत में इसकी कीमत अमेरिका से अधिक है। अमेरिका में Model Y की कीमत करीब 35-41 लाख रुपये है।

Advertisement

ये भी पढ़ें: सिद्धू मूसेवाला पैटर्न पर हुआ एल्विश यादव के दोस्त Rahul Fazilpuria पर हमला, थार दौड़ा बचाई जान, पीछा कर रहे थे बदमाश- CCTV

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 15 July 2025 at 13:18 IST