अपडेटेड 22 May 2025 at 22:06 IST
कौन है वैभव तनेजा? जिन्होंने सैलरी के मामले में सुंदर पिचाई और सत्य नडेला को भी छोड़ दिया पीछे, एलन मस्क के फेवरेट और दिल्ली से कनेक्शन
टेस्ला के CFO वैभव तनेजा कौन हैं, जिन्होंने सैलरी के मामले में सुंदर पिचाई और सत्य नडेला को भी पीछे छोड़ दिया है।
- भारत
- 2 min read

टेस्ला के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) वैभव तनेजा ने हाल ही में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। साल 2024 में उन्हें ऐसी सैलरी मिली है, जो हासिल करने के बाद वह कॉरपोरेट वर्ल्ड में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले पहले फाइनेंस एग्जीक्यूटिव बन गए। सैलरी के मामले में उन्होंने सुंदर पिचाई और सत्य नडेला को भी पीछे छोड़ दिया। वैभव के बारे में कहा जाता है कि ये एलन मस्क के फेवरेट हैं।
उन्हें कुल 139.5 मिलियन डॉलर (लगभग 11.95 अरब रुपये) का वेतन मिला। उनकी मूल वेतन (बेसिक सैलरी) जहां 400,000 डॉलर है, वहीं उन्हें अधिकतर कमाई स्टॉक ऑप्शंस और इक्विटी अवॉर्ड्स के रूप में भी मिलती है। टेस्ला दुनिया की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी है और वैभव को इसका बैकबोन माना जाता है।
कितनी है सुंदर पिचाई और सत्य नडेला की सैलरी
वैभव तनेजा (टेस्ला) की सैलरी $139.5 मिलियन, सत्य नडेला (माइक्रोसॉफ्ट) की सैलरी $79.1 मिलियन और सुंदर पिचाई (गूगल/अल्फाबेट) की सैलरी $10.7 मिलियन है। यह सैलरी वैभव की विशेषज्ञता का प्रमाण है।
दिल्ली से है वैभव का खास कनेक्शन
क्या आपको पता है कि दिल्ली से वैभव का एक बेहद खास कनेक्शन है। दरअसल, उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से कॉमर्स में स्नातक की डिग्री ली। इसके बाद उन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) से चार्टर्ड अकाउंटेंट की उपाधि हासिल की। टेस्ला के साथ अपना सफर शुरू करने से पहले उन्होंने प्राइसवाटरहाउसकूपर्स (PwC) जैसी प्रतिष्ठित फर्म में काम किया।
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 22 May 2025 at 22:06 IST