अपडेटेड 4 May 2024 at 22:52 IST
आतंकियों ने चलाई दर्जनों गोलियां, एयरफोर्स की 2 गाड़ियों पर आतंकी हमले के बाद राजौरी में हाई अलर्ट
Jammu and Kashmir News: जम्मू कश्मीर के पूंछ में एयर फोर्स के काफिले पर हमला किया गया।
- भारत
- 2 min read

Jammu and Kashmir Latest News: जम्मू कश्मीर के पूंछ में एयर फोर्स के काफिले पर हमला किया गया। इस हमले में कुछ जवानों के घायल होने की भी सूचना मिली है। आपको बता दें कि आतंकी हमले के बाद पूंछ और राजौरी में हाई अलर्ट है और सर्च अभियान भी तेज कर दिया गया है। सेना ने इलाके की हवाई निगरानी शुरू कर दी है।
इसके साथ ही एक नए अपडेट में सुरक्षाबलों के मुताबिक, आतंकी हमले में घायल हुए भारतीय वायुसेना के पांच जवानों में से एक की इलाज के दौरान अस्पताल में मृत्यु हो गई है, एक और सैनिक की हालत गंभीर है और उसका इलाज जारी है जबकि बाकी तीन की हालत स्थिर है।
इस साल का पहला बड़ा हमला
पिछले साल सेना पर सिलसिलेवार आतंकी हमलों का गवाह रहे इस क्षेत्र में इस साल सशस्त्र बलों पर यह पहला बड़ा हमला है। आपको बता दें कि हमले के बाद के दृश्यों में गाड़ी की विंडस्क्रीन पर कम से कम एक दर्जन गोलियों के छेद दिखाई दिए।
सिक्योरिटी फोर्सेज ने कहा- 'जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भारतीय वायुसेना के वाहनों के काफिले पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया। स्थानीय राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट ने इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। वाहनों को शाहसितार के पास जनरल क्षेत्र में एयर बेस के अंदर सुरक्षित कर दिया गया है। सैन्यकर्मियों को चोटें आई हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।'
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 4 May 2024 at 20:03 IST