अपडेटेड 19 June 2024 at 16:47 IST

गोलियों की आवाज से थर्राया जम्मू कश्मीर, हो रही ताबड़तोड़ फायरिंग... 2 आतंकी ढेर; पुलिसकर्मी भी घायल

Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर में आतंक पर बड़ा एक्शन लिया गया है। सुरक्षाकर्मियों ने 2 आतंकियों को मार गिराया है।

Follow : Google News Icon  
Kathua Terror Attack: 2nd Terrorist Located As Combing Operation Underway
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: PTI

Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर में आतंक पर बड़ा एक्शन लिया गया है। सुरक्षाकर्मियों ने 2 आतंकियों को मार गिराया है। बताया जा रहा है कि दोनों तरफ से हो रही गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है।

तीसरे की तलाश जारी

बताया जा रहा है कि दो आतंकियों को मार गिराने के बाद सुरक्षाबलों ने फिर से फायरिंग शुरू कर दी है। तीसरे आतंकी की तलाश की जा रही है। आपको बता दें कि जैसे ही बलों की संयुक्त टीम ने संदिग्ध स्थान की ओर तलाशी तेज की, छिपे हुए आतंकवादियों ने बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई। 

पुंछ में आतंकियों ने J&K Police पर की थी फायरिंग

इससे पहले पुंछ में भी आतंकियों ने जम्मू कश्मीर पुलिस पर फायरिंग की थी। बताया गया था कि फायरिंग के बाद आतंकी जंगलों की तरफ भाग गए थे। उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में भी एनकाउंटर में एक आतंकी मारा गया था। पुलिस के मुताबिक बांदीपोरा के अरगाम में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थीं। इसके बाद तीन पैरा, 13 राष्ट्रीय राइफल्स और बांदीपोरा पुलिस के जवानों ने गांव की घेराबंदी की और वहां तलाशी अभियान शुरू कर दिया। इस दौरान खुद को घिरा देख वहां छिपे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों की ओर से जवाबी कार्रवाई की गई, जिसके बाद एनकाउंटर शुरू हो गया।

वहीं, दूसरी ओर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर में हाल ही में एक बस पर हुए आतंकी हमले की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) को सौंप दी। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में नौ जून को तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस शिव खोड़ी मंदिर से कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर जा रही थी। इसी दौरान पोनी इलाके के तेरयाथ गांव के पास आतंकियों ने हमला कर दिया और 53 सीट वाली बस गोलीबारी के बाद गहरी खाई में गिर गई थी।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को कोर्ट ने दिया फिर झटका, 3 जुलाई तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 19 June 2024 at 15:37 IST