अपडेटेड 23 August 2025 at 17:15 IST
अब भारत से अमेरिका नहीं भेज पाएंगे पार्सल, डाक सेवाओं पर लगी रोक; टैरिफ वॉर के बीच मोदी सरकार का बड़ा ऐलान
Indian Postal Services to USA: मिली जानकारी के अनुसार, डाक विभाग ने 25 अगस्त, 2025 से अमेरिका जाने वाली सभी प्रकार की डाक वस्तुओं की बुकिंग अस्थायी रूप से निलंबित करने का निर्णय लिया है, सिवाय उन पत्रों/दस्तावेजों और उपहार वस्तुओं के जिनका मूल्य 100 अमेरिकी डॉलर तक है।
- भारत
- 3 min read

Indian Postal Services to USA: अमेरिका और भारत के बीच टैरिफ की वजह से रिश्तों में अभी थोड़ी खटास आ गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर कुल 50 फीसदी का टैरिफ लगाने का ऐलान किया है, जिसमें 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ भी शामिल है। इस अतिरिक्त टैरिफ को ट्रंप ने यह कहते हुए लगाया कि भारत रूस से तेल की खरीदारी करता है।
वहीं, टैरिफ वॉर के बीच भारत ने अमेरिका में अपने डाक सेवाओं को लेकर एक बड़ा फैसला किया है। मोदी सरकार ने संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) में डाक सेवाओं का अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है।
100 डॉलर तक के गिफ्ट और पत्र भेजे जा सकते हैं
पीआईबी की एक प्रेस रिलीज के अनुसार, डाक विभाग ने अमेरिकी प्रशासन द्वारा 30 जुलाई, 2025 को जारी कार्यकारी आदेश (Executive Order) संख्या 14324 पर ध्यान दिया है, जिसके तहत 800 अमेरिकी डॉलर तक के मूल्य के सामानों पर शुल्क-मुक्त न्यूनतम छूट 29 अगस्त, 2025 से वापस ले ली जाएगी।
परिणामस्वरूप, अमेरिका जाने वाली सभी अंतर्राष्ट्रीय डाक वस्तुएं, चाहे उनका मूल्य कुछ भी हो, देश-विशिष्ट अंतर्राष्ट्रीय आपातकालीन आर्थिक शक्ति अधिनियम (IEEPA) टैरिफ ढांचे के अनुसार सीमा शुल्क के अधीन होंगी। हालांकि, 100 अमेरिकी डॉलर तक के मूल्य की गिफ्ट वस्तुएं शुल्क से मुक्त रहेंगी।
कार्यकारी आदेश के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय डाक नेटवर्क के माध्यम से माल पहुंचाने वाले परिवहन वाहकों, या अमेरिकी सीमा शुल्क एवं सीमा सुरक्षा (CBP) द्वारा अप्रूव अन्य "योग्य पक्षों" को डाक शिपमेंट पर शुल्क वसूलना और भेजना आवश्यक है। हालांकि सीबीपी ने 15 अगस्त, 2025 को कुछ दिशानिर्देश जारी किए थे, लेकिन "योग्य पक्षों" के पदनाम और शुल्क वसूली एवं प्रेषण तंत्र से संबंधित कई महत्वपूर्ण प्रक्रियाएं अभी भी अनिर्धारित हैं।
परिणामस्वरूप, अमेरिका जाने वाले हवाई वाहकों ने परिचालन और तकनीकी तैयारी की कमी का हवाला देते हुए 25 अगस्त, 2025 के बाद डाक खेप स्वीकार करने में अपनी असमर्थता व्यक्त की है।
25 अगस्त से डाक वस्तुओं की बुकिंग अस्थायी रूप से निलंबित
मिली जानकारी के अनुसार, डाक विभाग ने 25 अगस्त, 2025 से अमेरिका जाने वाली सभी प्रकार की डाक वस्तुओं की बुकिंग अस्थायी रूप से निलंबित करने का निर्णय लिया है, सिवाय उन पत्रों/दस्तावेजों और उपहार वस्तुओं के जिनका मूल्य 100 अमेरिकी डॉलर तक है। इन छूट प्राप्त श्रेणियों को सीबीपी और यूएसपीएस से आगे स्पष्टीकरण मिलने के बाद, अमेरिका में स्वीकार और भेजा जाना जारी रहेगा।
Advertisement
क्या होगा असर?
25 अगस्त 2025 से अमेरिका जाने वाली सभी प्रकार की डाक वस्तुओं की बुकिंग अस्थायी रूप से निलंबित करने का फैसला किया गया है। इससे लोग अब अमेरिका में कुछ भी भेजने के लिए (पत्र और गिफ्ट को छोड़कर)डाक सेवाओं का लाभ नहीं ले सकेंगे। वहीं, जिन ग्राहकों ने पहले ही ऐसी सामग्री बुक कर ली है जो इन परिस्थितियों के कारण अमेरिका नहीं भेजी जा सकती, वे डाक शुल्क (रिफंड) वापसी की मांग कर सकते हैं। डाक विभाग ने कहा है कि विभाग ग्राहकों को हुई असुविधा के लिए गहरा खेद व्यक्त करता है और आश्वासन देता है कि अमेरिका के लिए पूर्ण सेवाएं जल्द से जल्द बहाल करने के लिए हर संभव उपाय किए जा रहे हैं।
Advertisement
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 23 August 2025 at 17:11 IST