अपडेटेड 23 February 2025 at 17:04 IST

अभी भी SLBC टनल में फंसी 8 जिंदगी, NDRF और SDRF ने तेज किया रेस्क्यू अभियान; कभी भी मिल सकती है अच्छी खबर

SLBC Tunnel Collapse: 8 जिंदगी को बचाने के लिए NDRF के 145 और SDRF के 120 जवान रेस्क्यू में लगे हैं। सुरंग के अंदर ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है।

Follow : Google News Icon  
Telangana SLBC Tunnel Collapse update Telangana tunnel accident
अभी भी SLBC टनल में फंसी 8 जिंदगी | Image: PTI

Telangana Tunnel Collapse : तेलंगाना की श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (SLBC) सुरंग के अंदर लोगों को फंसे 30 घंटे से अधिक का समय बीत गया है। टनल में फंसे 8 लोगों को बचाने के लिए NDRF-SDRF और स्थानीय प्रशासन ने रेस्क्यू अभियान तेज कर दिया है। सुरंग के अंदर ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि एजेंसियां सुरंग में फंसे लोगों को आज ही निकाल सकती हैं।

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में साल 2023 में निर्माणाधीन सुरंग धंसने का हादसा आपको याद होगा, जब 41 मजदूरों को 17 दिनों तक टनल के अंदर जिंदगी और मौत की जंग लड़नी पड़ी थी। अब तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में भी वैसा ही मामला सामने आया है। जहां एक निर्माणाधीन टनल की छत का हिस्सा गिरने से 8 जिंदगी फंस गई है। सुरंग में फंसे 8 लोगों को बाहर निकालने में NDRF से लेकर SDRF की टीमें जुटी हैं और इस रेस्क्यू ऑपरेशन पर सीएम रेवंत रेड्डी के साथ पीएम मोदी भी नजर बनाए हुए हैं।

सुरंग के अंदर ऑक्सीजन की सप्लाई

8 जिंदगी को बचाने के लिए NDRF के 145 और SDRF के 120 जवान रेस्क्यू में लगे हैं। सुरंग के अंदर ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है और पानी निकालने के लिए पंप और जनरेटर लगाए गए हैं। बताया जा रहा है कि जो 8 लोग अंदर फंसे हैं। उनमें दो इंजीनियर, दो मशीन ऑपरेटर और 4 मजदूर शामिल हैं। जिनको सकुशल बाहर निकालने के लिए NDRF और SDRF की टीम जी जान से ऑपरेशन जिंदगी में जुटी हुई है।

कभी भी मिल सकती है अच्छी खबर

तेलंगाना सरकार सेना, नौसेना, NRDF, SDRF और देश के कई सुरंग विशेषज्ञों के साथ मिलकर उन 8 लोगों को बचाने की कोशिश कर रही है, जो SLBC परियोजना में सुरंग का एक हिस्सा ढह जाने के बाद पिछले 30 घंटों से सुरंग के अंदर फंसे हुए हैं। घटनास्थल पर बचाव अभियान की निगरानी कर रहे तेलंगाना के सिंचाई मंत्री एन उत्तम कुमार रेड्डी ने उम्मीद जताई कि सुरंग में फंसे लोगों को शाम तक बचा लिया जाएगा। सिंचाई मंत्री ने बताया कि जब सुरंग ढही, तब करीब 70 लोग सुरंग में काम कर रहे थे और उनमें से अधिकतर बच निकलने में सफल रहे, लेकिन कल से 8 लोग लापता हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ें: जुम्मे पर MLA को नहीं मिलेगी 2 घंटे की छुट्टी, CM हिमंता के फैसले पर भड़के मौलाना बरेलवी, कहा- उनका मुस्लिम मुखालिफ चेहरा...

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 23 February 2025 at 17:04 IST