sb.scorecardresearch

Published 11:20 IST, August 23rd 2024

तेलंगाना के मुख्यमंत्री को मानहानि मामले में निजी तौर पर पेश होने का समन

हैदराबाद की एक विशेष अदालत ने मानहानि के मामले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी को समन जारी कर 25 सितंबर को व्यक्तिगत रूप से पेश होने को कहा है।

Follow: Google News Icon
  • share
telangana cm revanth reddy
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी | Image: facebook

Hyderabad News: हैदराबाद की एक विशेष अदालत ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता द्वारा दायर मानहानि के मामले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी को बृहस्पतिवार को समन जारी कर 25 सितंबर को व्यक्तिगत रूप से पेश होने को कहा है।

आरोप लगाया गया है कि रेड्डी ने हालिया लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा के खिलाफ झूठे और निराधार आरोप लगाए। आबकारी मामलों के विशेष न्यायिक प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट (जेएफसीएम) ने शिकायतकर्ता द्वारा जमा किए गए दस्तावेजों पर विचार करने, गवाहों से पूछताछ करने और शिकायतकर्ता के वकील की दलीलें सुनने के बाद रेड्डी को समन जारी किया और 25 सितंबर को अदालत में व्यक्तिगत रूप से पेश होने को कहा।

भाजपा की तेलंगाना इकाई के महासचिव कसम वेंकटेश्वरलू ने आबकारी मामलों के लिए विशेष जेएफसीएम के समक्ष शिकायत कर आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री ने चार मई को भद्राद्री कोठागुदेम में लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान बयान दिया था कि भाजपा सत्ता में आई तो संविधान बदल देगी और आरक्षण समाप्त कर देगी।

यह भी पढ़ें: 10 साल की मासूम से रेप के बाद हत्या, खेत में मिला शव... बदलापुर के बाद अब कोल्हापुर में दरिंदगी

Updated 11:20 IST, August 23rd 2024