अपडेटेड 16 March 2025 at 13:17 IST
तेज प्रताप यादव को भारी पड़ गई मस्ती; CM नीतीश पर कसा तंज और फुर्र फुर्र कर दौड़ाई थी स्कूटी, कटा भारी चालान
तेज प्रताप यादव का पिछले दिन एक वीडियो आया, जिसमें वो एक स्कूटी पर अपने समर्थक के साथ बैठकर घूम रहे थे। होली के रंग में तेज प्रताप यादव रंगे हुए थे।
- भारत
- 3 min read

Tej Pratap Yadav: लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने होली पर जमकर मस्ती की, लेकिन वो कई मर्यादाओं, अधिकारों और नियमों को भूल गए। तेज प्रताप यादव इतने मस्त दिखे थे कि उन्होंने पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास के सामने जाकर उन पर तंज कसे। फिलहाल राजद नेता तेज प्रताप यादव ये मस्ती भारी पड़ रही है। उनके सुरक्षाकर्मी को बदला जा चुका है तो यातायात नियमों के उल्लंघन पर भारी जुर्माना भी लगाया जा चुका है।
तेज प्रताप यादव का पिछले दिन एक वीडियो आया, जिसमें वो एक स्कूटी पर अपने समर्थक के साथ बैठकर घूम रहे थे। होली के रंग में तेज प्रताप यादव रंगे हुए थे। उनके कुछ और समर्थक भी दूसरे वाहनों पर बैठकर साथ चल रहे थे। हालांकि तेज प्रताप यादव समेत उनके साथियों ने हेलमेट नहीं लगाया था। सामने ये भी आया है कि जिस स्कूटी को तेज प्रताप यादव फुर्र-फुर्र करके पटना की सड़कों पर दौड़ा रहे थे, उनका इंश्योरेंस और पॉल्यूशन सर्टिफिकेट भी खत्म हो चुका है। फिलहाल पटना पुलिस ने इसको लेकर कार्रवाई की है।
पटना पुलिस ने तेज प्रताप का 4 हजार का चालान काटा
पटना ट्रैफिक एसएचओ बीके चौहान कहते हैं- ‘सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें दिख रहा है कि एक स्कूटी चालक बिना हेलमेट के यात्रा कर रहा था। जांच में पता चला कि वाहन का प्रदूषण प्रमाण पत्र समाप्त हो चुका है। इसके बाद हमने मामला दर्ज कर लिया है और 4000 रुपये का जुर्माना लगाया है।’
पटना पुलिस ने तेज प्रताप यादव का भारी चालान काटा है। बिना हेलमेट स्कूटी चलाने पर एक हजार रुपये जुर्माना लगा है। उसके अलावा पॉल्यूशन सर्टिफिकेट खत्म होने की स्थिति में एक हजार रुपये और इंश्योरेंस खत्म होने पर दो हजार रुपये का चालान हुआ है। इस तरह पटना पुलिस ने 4 हजार का चालान काटा है।
Advertisement
तेज प्रताप यादव का सुरक्षाकर्मी भी बदला गया
मामला ये है कि होली के त्योहार पर भी तेज प्रताप यादव ने एक पुलिसकर्मी से ठुमके लगवाए थे। मंच से तेज प्रताप यादव ने ठुमके लगाने के लिए कहा था और कहने पर वो पुलिसकर्मी भी ठुमकने लगा था। इस मामले में पुलिसकर्मी को ऊपर कार्रवाई की गई। पटना के एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिसकर्मी दीपक को हाजिर किया है, जबकि तेज प्रताप यादव की सिक्योरिटी से इसे हटाकर दूसरे सिपाही को तैनात किया जाएगा।
Advertisement
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 16 March 2025 at 13:17 IST