अपडेटेड 18 May 2025 at 09:09 IST
स्कूल में कलमा पढ़ाना टीचर को पड़ा भारी, घर जाकर गुनगुनाने लगे बच्चे तो भड़के पेरेंट्स आ धमके विद्यालय, शिकायत पर शिक्षिका बर्खास्त
Haryana News: हरियाणा के पानीपत शहर के सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में एक मुस्लिम टीचर के 8वीं कक्षा के बच्चों को कलमा पढ़वाने का हैरतअंगेज मामला सामने आया है।
- भारत
- 3 min read

Haryana News: हरियाणा के पानीपत शहर के सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में एक मुस्लिम टीचर के 8वीं कक्षा के बच्चों को कलमा पढ़वाने का हैरतअंगेज मामला सामने आया है। इसका खुलासा तब हुआ जब बच्चों ने घर जाकर कलमा गुनगुनाया। घर में बच्चों के कलमा दोहराने की बात से भड़के परिजनों ने स्कूल पहुंचकर खूब हंगामा किया और मुस्लिम शिक्षिका के खिलाफ प्रिंसिपल को शिकायत दी। इसके बाद टीचर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें स्कूल से बर्खास्त कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, संस्कृत की टीचर महजीब अंसारी उर्फ माही ने कथित रूप से बच्चों को कलमा सुनाया था। जैसे ही इसकी भनक स्कूल बच्चों के परिजनों को लगी तो इससे नाराज अभिवावकों ने टीचर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इतना ही नहीं, उन्हें बर्खास्त करने की भी मांग उठाई। मामला बढ़ते देख प्रिंसिपल ने महिला टीचर को सेवामुक्त कर दिया, जिसके बाद अभिभावकों का गुस्सा शांत हुआ। वहीं मामला बिगड़ने की संभावना के बीच मौके पर पुलिस भी पहुंची थी। हालांकि, पुलिस ने दोनों पक्षों को सुनते हुए मामले समझौता करा दिया।
क्या है पूरा मामला?
सरस्वती विद्या मंदिर साल 2002 से चल रहा है। वार्ड 10 के सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में दो दिन पहले सुबह की असेंबली के बाद स्कूल लगा था। इसके बाद कक्षा 8वीं की टीचर ने बच्चों को पढ़ाया था। आरोप है कि इस दौरान टीचर ने बच्चों को कलमा भी पढ़वाया। इसके बाद स्कूल की छुट्टी के बाद जब बच्चे घर पहुंचे तो वो स्कूल में सिखा कलमा दोहराने लगे। अचानक पेरेंट्स के कान तक ये बात पहुंची तो वो गुस्से से लाल हो उठे। सभी अभिवावक एकत्रित होकर स्कूल पहुंचे और प्रिंसिपल से पूरी बात बताई। पेरेंट्स के साथ हिंदू महासभा के सदस्य भी पहुंचे थे। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। इसके बाद कलमा पढ़वाने के मामले को लेकर सभी के बीच काफी देर तक बातचीत का दौर चला।
पेरेंट्स की मांग पर टीचर बर्खास्त
स्कूल में बच्चों को कलमा पढ़वाने को लेकर भड़के अभिभावकों ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके बाद उन्होंने महिला टीचर को स्कूल से निकालने की मांग कर दी। स्कूल प्रिंसिपल ने पेरेंट्स को सहयोग का आश्वासन देते हुए उनकी मांग पर शिक्षिका को बर्खास्त कर दिया। इसके अलावा प्रिंसिपल ने भी बच्चों के अभिभावकों से माफी मांगी।
Advertisement
टीचर ने सफाई में क्या कहा?
प्रिंसिपल इंदु के मुताबिक, टीचर एक साल से स्कूल में बच्चों को संस्कृत विषय पढ़ा रही थीं। जब उन्होंने इस बारे में टीचर महजीब अंसारी से सवाल किया तो उन्होंने बताया कि बच्चों के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कलमे ती एक पंक्ति बताई थी। वहीं टीचर ने इस पर खेद जताते हुए माफी भी मांगी है। विवाद की आशंका को देखते हुए पुलिस मौके पर मौजूद पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच मामले को सुलझा दिया है।
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 18 May 2025 at 08:26 IST