अपडेटेड 28 February 2025 at 20:28 IST

'आदमी बचेगा नहीं जिस पर इल्जाम लगा सको, मर्दों के बारे सोचो, सॉरी मम्मी...', अतुल सुभाष की तरह रोते-रोते फंदे से झूल गया युवक

Manav Sharma Case: आत्महत्या से पहले वीडियो में मानव शर्मा ने क्या कहा? पत्नी निकिता ने भी वीडियो में किए कई खुलासे।

Follow : Google News Icon  
Manav Sharma Suicide Case
मानव शर्मा आत्महत्या मामले में पत्नी ने भी किए कई खुलासे। | Image: Social Media Screen Grab

यूपी के आगरा में TCS कंपनी के मैनेजर की खुदकुशी का एक मामला सामने आया है। शख्स का नाम मानव शर्मा है और उसने गले में फंदा डालकर रोते हुए एक लाइव वीडियो बनाया और सुसाइड के लिए पत्‍नी को जिम्मेदार बताया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। और हमेशा की तरह महिलाओं को एक बार फिर से कटघरे में खड़ा किया जा रहा है। हालांकि, मानव ने मरने से पहले जो वीडियो जारी किया है, वो बेहद भावुक कर देना वाला है, लेकिन परिस्थिति चाहे कुछ भी हो, उससे निपटने के लिए आत्महत्या कभी भी समाधान नहीं है।

गले में फंदा डालकर 7 मिनट के वीडियो में मानव कहता है, "यह अधिकारियों के लिए है। कानून को पुरुषों की रक्षा करने की जरूरत है, अन्यथा एक समय ऐसा आएगा जब दोष देने के लिए कोई पुरुष नहीं बचेगा। मेरी पत्नी किसी अन्य पुरुष के साथ शामिल थी...लेकिन मैं क्या कर सकता हूं? अब इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।"

उन्होंने आगे कहा कि 'मैं तो खैर जाना चाहता हूं, लेकिन मर्दों का प्लीज सोचो। मर्दों के बारे में कोई तो बात करे। बेचारे बहुत अकेले हैं। पापा-मम्मी सॉरी, अक्कू सॉरी...लेकिन प्लीज समझिए कि जैसे ही मैं चला जाऊंगा, सबकुछ ठीक हो जाएगा। मेरे जाते ही सबकुछ ठीक हो जाएगा। मुझे जाने दो।'

मेरे मां-बाप को टच मत करना: मानव शर्मा

मानव ने वीडियो में आगे कहा, "मैं विनती करता हूं कि आदमियों के बारे में सोचें। मैं तो खैर हमेशा से ही छोड़ने वाला रहा हूं। मैंने पहले भी कई बार आत्महत्या की कोशिश की है। कुछ फर्क नहीं पड़ता है। तुम्हारा लॉ एंड ऑर्डर...। करना है तो ढंग से करो, लेकिन नहीं। नहीं तो फिर ठीक है जाएंगे... कोई दिक्कत नहीं है। इतना मैं कहना चाहता हूं कि मेरे मां-बाप को बिल्कुल टच मत करना।"

Advertisement

पत्नी निकिता ने किए कई खुलासे

वहीं मानव की आत्महत्या के बाद उनकी पत्नी निकिता शर्मा का एक वीडियो और व्हाट्सएप चैट का स्क्रीन शॉट सामने आया है। चैट में वो मानव की बहन को कहती नजर आ रही हैं कि मानव को जाकर देखो, वो कुछ कर लेंगे। निकिता ने वीडियो में कहा, जिस दिन मानव ने आत्महत्या की, उसदिन वो मुझे घर पर छोड़कर गए थे। उन्होंने वीडियो में मुझपर आरोप लगाया है कि मेरी वजह से वो ये कर रहे हैं। लेकिन वो मेरा पास्ट था। जो भी थी, वो शादी से पहले थी। वो ड्रिंक भी बहुत करते थे। इस बात को सुनने के बाद उन्होंने बहुत शोर मचाया।

पहले भी कई बार आत्महत्या की कोशिश कर चुका था मानव

निकिता ने बताया कि दो-तीन बार उन्होंने फांसी लगाने की कोशिश की। मैंने तीन बार बचाया उनको, फांसी का फंदा काटा। बचाकर उन्हें आगरा लेकर आई और वो मुझे खुशी-खुशी घरपर छोड़कर गए। और उसी रात उन्होंने ये सब कर लिया। वो मुझे भी मारते थे, मुझे भी गुस्से में ड्रिंक करके धक्का-मुक्की हाथ काटना...ये सारी हरकतें करते थे।

Advertisement

ड्रिंक करके मेरे साथ मारपीट करता था मानव: निकिता

उन्होंने कहा, "आपने वहां पर सारी बातें सुन ली है, मेरी भी तो सुनो। मेरे साथ उन्होंने मारपीट करना शुरू कर दिया। मैंने उनके माता-पिता को बताया था कि मानव ड्रिंक करके ये सब करते हैं, आप दोनों में से किसी एक को हमारे साथ यहां होना चाहिए। उन्होंने बोला कि ये तुम पति-पत्नी का मैटर है, इसमें तीसरा कोई कुछ नहीं कर सकता है। वो लोग आए, दो दिन रुके और चले गए। जिस दिन वो मरा है, मैंने उसकी बहन को कॉल करके बोला, कि वो फांसी पर है, मैंने उसकी फोटो देखी है, आप कुछ करो दीदी। इसपर उन्होंने बोला कि तू सो जा, उसे इग्नोर कर।"

मैं चीख-चीखकर बोल रही थी किसी ने नहीं सुनी: निकिता शर्मा

निकिता ने आगे बताया कि उसके बाद मैंने पापा को फोन किया कि एकबार आप मानव को देख लीजिएगा वो फोन नहीं उठा रहे हैं। मैं चीख-चीखकर बोल रही थी कि वो कर लेंगे, वो कर लेंगे। मेरी किसी ने नहीं सुनी। मैं उनके घर गई, जिस दिन मानव की डेडबॉडी आई थी। जब सबकुछ हो गया, डेडबॉडी चली गई, उनलोगों ने बोल दिया कि तुम अपने घर चली जाओ। उसके दूसरे तीसरे दिन के बाद उन्होंने हमें घर में घुसने ही नहीं दिया। बोल दिया कि तू चली जा। तूने मेरा बेटा खा लिया। 

इसे भी पढ़ें: Ramadan: मौलाना रशीद फरंगी महली कर रहे चांद का दीदार, जानिए कब से शुरू होगा रमजान

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 28 February 2025 at 20:28 IST