अपडेटेड 20 June 2025 at 18:13 IST
Indian Railways: तत्काल टिकट बुक करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़े बदलाव की घोषणा हुई है। भारतीय रेलवे ने 1 जुलाई 2025 से Tatkal टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग के लिए आधार लिंकिंग अनिवार्य कर दिया है। यह बदलाव एजेंटों की धांधली रोकने और आम यात्रियों को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
रेल मंत्रालय के मुताबिक, अब IRCTC (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) वेबसाइट या मोबाइल ऐप से तत्काल टिकट बुक करने के लिए यात्रियों का IRCTC अकाउंट आधार से लिंक होना जरूरी है। जिन यात्रियों का अकाउंट आधार से लिंक नहीं होगा, वे तत्काल टिकट बुक नहीं कर सकेंगे। रेलवे ने बताया कि 15 जुलाई 2025 से तत्काल टिकट बुकिंग के समय मोबाइल OTP भी लागू किया जाएगा। ये प्रक्रिया PRS काउंटरों और अधिकृत एजेंटों दोनों पर अनिवार्य होगी।
IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक करने और Master List में यात्रियों को जोड़ने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया यहां बताई जा रही है।
Tatkal टिकट बुक करते वक्त सिर्फ Aadhaar Verified यात्री ही चयनित किए जा सकेंगे। उन्हें Master List में जोड़ने के लिए कुछ और स्टेप्स भी अपनाने होंगे।
रेलवे ने एजेंटों की तरफ से बल्क बुकिंग को रोकने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है।
रेलवे का यह कदम Tatkal बुकिंग प्रक्रिया को पारदर्शी और आम यात्रियों के अनुकूल बनाने की दिशा में अहम माना जा रहा है। Centre for Railway Information Systems और IRCTC को इन बदलावों को तकनीकी रूप से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं।
पब्लिश्ड 20 June 2025 at 18:02 IST