Advertisement

अपडेटेड 20 June 2025 at 18:13 IST

Indian Railway: 1 जुलाई से तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार से लिंक करना होगा IRCTC अकाउंट, जानिए क्या है पूरा प्रोसेस?

IRCTC ने Tatkal Ticket बुकिंग के लिए आधार लिंकिंग अनिवार्य कर दिया गया है। जानें कैसे करें लिंक और Aadhaar-Verified यात्रियों को Master List में कैसे जोड़ें?

Reported by: Nidhi Mudgill
Follow: Google News Icon
Advertisement
IRCTC Launches 15-Day North East Discovery Tour on Bharat Gaurav Train from April
IRCTC | Image: X

Indian Railways: तत्काल टिकट बुक करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़े बदलाव की घोषणा हुई है। भारतीय रेलवे ने 1 जुलाई 2025 से Tatkal टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग के लिए आधार लिंकिंग अनिवार्य कर दिया है। यह बदलाव एजेंटों की धांधली रोकने और आम यात्रियों को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

रेल मंत्रालय के मुताबिक, अब IRCTC (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) वेबसाइट या मोबाइल ऐप से तत्काल टिकट बुक करने के लिए यात्रियों का IRCTC अकाउंट आधार से लिंक होना जरूरी है। जिन यात्रियों का अकाउंट आधार से लिंक नहीं होगा, वे तत्काल टिकट बुक नहीं कर सकेंगे। रेलवे ने बताया कि 15 जुलाई 2025 से तत्काल टिकट बुकिंग के समय मोबाइल OTP भी लागू किया जाएगा। ये प्रक्रिया PRS काउंटरों और अधिकृत एजेंटों दोनों पर अनिवार्य होगी। 

IRCTC अकाउंट से Aadhaar कैसे लिंक करें?

IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक करने और Master List में यात्रियों को जोड़ने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया यहां बताई जा रही है।

  • IRCTC वेबसाइट या ऐप पर जाएं।
  • www.irctc.co.in पर जाएं या IRCTC Rail Connect ऐप खोलें।
  • अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल करके लॉगिन करें।
  • ‘My Account’ सेक्शन में जाएं और ‘Link Your Aadhaar’ या ‘Aadhaar KYC’ ऑपशन पर क्लिक करें।
  • 12 अंकों का आधार नंबर या वर्चुअल ID दर्ज करें।
  • ‘Send OTP’ पर क्लिक करें।
  • आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज करें।
  • सहमति फॉर्म (consent form) स्वीकार करें और सबमिट करें।
  • प्रक्रिया पूरी होने के बाद, आपकी प्रोफाइल में Aadhaar स्टेटस ‘Verified’ दिखाई देगा।

Aadhaar-Verified यात्रियों को Master List में कैसे जोड़ें?

Tatkal टिकट बुक करते वक्त सिर्फ Aadhaar Verified यात्री ही चयनित किए जा सकेंगे। उन्हें Master List में जोड़ने के लिए कुछ और स्टेप्स भी अपनाने होंगे।

  • IRCTC में लॉगिन करें।
  • ‘My Profile’-‘Master List’ पर जाएं।
  • यात्री का नाम, जेंडर, जन्मतिथि और आधार नंबर भरें।
  • ID प्रूफ के तौर पर Aadhaar Card चुनें।
  • जानकारी सबमिट करें।
  • वेरीफिकेशन पूरा होने के बाद यात्री की स्थिति ‘Pending’ से ‘Verified’ में बदल जाएगी।

एजेंटों की भूमिका कम, यात्रियों को प्राथमिकता

रेलवे ने एजेंटों की तरफ से बल्क बुकिंग को रोकने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। 

  1. AC क्लास टिकट बुकिंग: सुबह 10 से 10:30 बजे तक सिर्फ आम यात्रियों के लिए।
  2. Non-AC क्लास टिकट बुकिंग: सुबह 11 से 11:30 बजे तक सिर्फ आम यात्रियों के लिए।
  3. अधिकृत एजेंट इस समय अवधि में टिकट बुक नहीं कर सकेंगे।

रेलवे का यह कदम Tatkal बुकिंग प्रक्रिया को पारदर्शी और आम यात्रियों के अनुकूल बनाने की दिशा में अहम माना जा रहा है। Centre for Railway Information Systems और IRCTC को इन बदलावों को तकनीकी रूप से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें : दिल्ली-NCR में फर्जी डिग्री रैकेट का पर्दाफाश, 5000 डिग्रियां बेचीं

पब्लिश्ड 20 June 2025 at 18:02 IST