अपडेटेड 28 September 2025 at 00:06 IST

Vijay Rally Stampede: एक लाख कुर्सी, 60 LED स्क्रीन... एक्टर विजय की रैली में मौत को बुलावा! करुर भगदड़ का जिम्मेदार कौन?

Karur Stampede: प्रधानमंत्री ने अपने आधिकारिक एक्स पर एक पोस्ट में कहा, " तमिलनाडु के करूर में एक राजनीतिक रैली के दौरान हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना बेहद दुखद है। मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं इस कठिन समय में उन्हें शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं। सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।"

Follow : Google News Icon  
Karur Stampede
Karur Stampede | Image: ANI/X/Social Media/Vijay

Actor Vijay Rally Stampede, Karur Stampede: तमिलनाडु के करूर से भगदड़ की घटना ने पूरे देश को सन्न कर दिया है। शनिवार शाम में TVK (तमिलनाडु वेत्री कझगम) प्रमुख और अभिनेता विजय की चुनावी रैली में भगदड़ मच गई। बताया गया कि अभिनेता विजय की चुनावी रैली में काफी संख्या में उनके समर्थक आए हुए थे। इस दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें अभी तक 31 लोगों की दर्दनाक मौत की खबर है। वहीं 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आशंका है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। मरने वालों में महिलाएं और कई बच्चे भी शामिल हैं।

इस घटना में अपनी जान गंवाने वालों के स्वजनों के लिए राज्य की स्टालिन सरकार (तमिलनाडु CMO) ने 10-10 लाख मुआवजे का ऐलान किया है। वहीं, इस घटना की जांच के लिए सेवानिवृत्त उच्च न्यायालय की न्यायाधीश अरुणा जगदीशन की अध्यक्षता में एक जांच आयोग का गठन करने का आदेश भी दिया गया है।


एक लाख कुर्सी, 60 LED स्क्रीन... एक्टर विजय की रैली में मौत को बुलावा!

मिली जानकारी के अनुसार, तमिलनाडु के करूर में तमिलनाडु वेत्री कझगम (TVK) प्रमुख और अभिनेता विजय की चुनावी रैली थी। विभिन्न मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इस रैली में लोगों को बैठने के लिए करीब एक लाख कुर्सियां लगाई गईं थीं, वहीं, करीब 60 LED स्क्रीन लगे थे, जिसपर लोग विजय की रैली और उनके भाषण को देख सके। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, रैली में भीड़ बढ़ने के कारण इस घटना की बात कही जा रही है। हालांकि, असली वजह जांच एजेंसी की जांच के बाद ही सामने आ पाएगी। लोग सवाल यही कर रहे हैं कि करुर भगदड़ का जिम्मेदार कौन?

वहीं, इस घटना पर एक्टर विजय ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, करूर भगदड़ पर, TVK(तमिलनाडु वेत्री कझगम) प्रमुख और अभिनेता विजय ने ट्वीट किया, "मैं असहनीय, अवर्णनीय पीड़ा और दुःख में हूं जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। करूर में अपनी जान गंवाने वाले अपने प्रिय भाइयों और बहनों के परिवारों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त करता हूं। मैं अस्पताल में इलाज करा रहे लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।"

Advertisement


केंद्रीय गृह मंत्रालय ने तमिलनाडु सरकार से मांगी रिपोर्ट 

न्यूज एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने तमिलनाडु के करूर में तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) प्रमुख विजय की अभियान रैली के दौरान हुई भगदड़ पर तमिलनाडु सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। सरकारी सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
न्यूज एजेंसी ने भी बताया कि तमिलनाडु के करूर में शनिवार शाम टीवीके प्रमुख और अभिनेता विजय की सार्वजनिक रैली में भगदड़ मचने से 31 लोगों की मौत हो गई, जबकि 58 अन्य घायल हो गए। कई लोग बेहोश हो गए और उन्हें इलाज के लिए पास के अस्पतालों में ले जाया गया। सूत्रों ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर अत्यधिक भीड़भाड़ के कारण यह हादसा हुआ।

घायलों से शुल्क न लेने और सभी आवश्यक चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के निर्देश

मुख्यमंत्री स्टालिन के निर्देश के बाद करूर के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल पहुंचे डीएमके नेता और तमिलनाडु के पूर्व मंत्री सेंथिल बालाजी ने कहा कि एमके स्टालिन स्थिति का आकलन करने और पीड़ितों और उनके परिवारों से मिलने के लिए कल (रविवार) करूर का दौरा करेंगे।

Advertisement

उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों को घायलों से शुल्क न लेने और सभी आवश्यक चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं। सेंथिल बालाजी ने संवाददाताओं को बताया, "अब तक भगदड़ में 31 लोगों की मौत हो चुकी है और 58 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भगदड़ की घटना के बाद, मुख्यमंत्री ने तुरंत मामले की जांच की और जिला कलेक्टर, एसपी और मुझे अस्पताल पहुंचने का आदेश दिया। उन्होंने अतिरिक्त डॉक्टरों को बुलाने और उचित उपचार प्रदान करने की सलाह दी... कल मुख्यमंत्री स्वयं यहां आएंगे। फिलहाल, 46 लोग एक निजी अस्पताल में और 12 लोग इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती हैं।"

रैली के दौरान हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना बेहद दुखद - पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के करूर में टीवीके प्रमुख और अभिनेता विजय की सार्वजनिक रैली के दौरान भगदड़ में मारे गए लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
प्रधानमंत्री ने अपने आधिकारिक एक्स पर एक पोस्ट में कहा, " तमिलनाडु के करूर में एक राजनीतिक रैली के दौरान हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना बेहद दुखद है। मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं इस कठिन समय में उन्हें शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं। सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।"

ये भी पढ़ें - BIG BREAKING: करूर में एक्टर विजय की रैली में भगदड़, 31 लोगों की मौत; कई घायल

Published By : Amit Dubey

पब्लिश्ड 28 September 2025 at 00:06 IST