अपडेटेड 17 July 2024 at 12:33 IST

तमिलनाडु: तेज वैन ने पदयात्रा पर निकले श्रद्धालुओं को मारी टक्कर, चार की मौत; मामला दर्ज

तमिलनाडु में तेज गति से जा रही एक वैन ने श्रद्धालुओं को टक्कर मार दी, जिससे चार की मौत हो गई। फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है।

Follow : Google News Icon  
Tamil Nadu Accident
Tamil Nadu Accident | Image: PTI/representative

Tamil Nadu: पदयात्रा पर निकले चार श्रद्धालुओं की तंजावुर-तिरुचि राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार की सुबह तेज गति से जा रही एक वैन से कुचले जाने के बाद जान चली गई।

पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मृतकों में एक महिला शामिल है। पुलिस के अनुसार, पुडुकोट्टई जिले के निवासी ये लोग सड़क मार्ग से समयपुरम मरिअम्मन मंदिर जा रहे थे लेकिन रास्ते में यह दुर्घटना हो गई।

सुबह तंजावुर से 30 किलोमीटर दूर वलंबकुडी गांव के पास तिरुचि जा रही वैन ने उन्हें कुचल दिया। हादसे में घायल हुए दो लोगों को तंजावुर राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें; कौन है ये बाबा? जिसके सपने में आईं देवी तो ग्लेशियर के टॉप पर बना डाला मंदिर, स्थानीय लोग भड़के

Advertisement

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 17 July 2024 at 12:33 IST