अपडेटेड 17 July 2024 at 11:57 IST
कौन है ये बाबा? जिसके सपने में आईं देवी तो ग्लेशियर के टॉप पर बना डाला मंदिर, स्थानीय लोग भड़के
कथित बाबा ने अवैध तरीके से सरकारी जमीन पर मंदिर का निर्माण किया है, जिसके पीछे का तर्क आपका माथा चकरा देगा।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

Uttarakhand News: उत्तराखंड के बागेश्वर (Bageshwar) से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक कथित बाबा ने अवैध तरीके से सरकारी जमीन पर मंदिर का निर्माण कर लिया है। इसके पीछे उसने बेहद अटपटा तर्क है, जिसकी वजह से स्थानीय लोगों में रोष है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाबा योगी चैतन्य आकाश (Baba Yogi Chaitanya Akash) का दावा है कि उसके सपने में ईश्वर की ओर से दिव्य निर्देश मिले हैं। दर्शन में उसे पहाड़ों में पर्यावरण के प्रति संवेदनशील जगह पर मंदिर की स्थापना करने का आदेश मिला है। इसी के बाद बाबा ने सुंदरधुंगा ग्लेशियर (Sunderdhunga Glacier) पर मंदिर बनाया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि करीब 10-12 दिनों से बाबा यहां रह रहा है। इतना ही नहीं उसने पवित्र कुंड को नहाकर अपवित्र कर दिया है।
'देवी कुंड' में देवी-देवताओं को कराते हैं स्नान
स्थानीय लोगों का ये भी कहना है कि वो 'देवी कुंड' नाम के पवित्र झील में साल में एक बार देवी-देवताओं को स्नान कराने लाते हैं। ऐसे में बाबा के झील में नहाने को लेकर लोगों में गु्स्सा है और वो अब विरोध पर उतर आए हैं।
बहला-फुसलाकर किया मंदिर का निर्माण
वहीं ग्रामीणों ने ये भी आरोप लगाया है कि कि बाबा ने स्थानीय लोगों को बहला-फुसलाकर अवैध तरीके से इस मंदिर का निर्माण किया है। अब स्थानीय लोगों की नाराजगी के बाद ये मामला गरमा गया है। स्थानीय लोगों के शिकायत के आधार पर प्रशासन जल्द ही मामले की जांच शुरू कर सकती है।
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 17 July 2024 at 11:32 IST