अपडेटेड 16 July 2024 at 19:49 IST

जरा आंख में भर लो पानी... डोडा आतंकी हमले में कुर्बानी देने वाले 4 वीर सपूतों पर डालिए एक नजर

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हुए एक कैप्टन समेत सेना के चार जवान शहीद हो गए।

Follow : Google News Icon  
4 brave sons who sacrificed their lives in Doda terrorist attack
4 brave sons who sacrificed their lives in Doda terrorist attack | Image: ANI

Doda Encounter: जम्मू-कश्मीर के डोडा में हुई मुठभेड़ में कैप्टन सहित सेना के चार जवान शहीद हो गए। एक तरफ वीर सपूतों की शहादत पर देश को गर्व है तो दूसरी तरफ दिलों में आतंकियों से बदले की आग भी धधक रही है। डोडा में आतंकियों से लोहा लेते हुए मां भारती के चार सपूत अपना सर्वस्व न्योछावर कर गए।

डोडा मुठभेड़ में जिन चार जवानों के सर्वोच्च बलिदान दिया है उनकी पहचान कैप्टन बृजेश थापा, नायक डी राजेश, सिपाही बिजेन्द्र और सिपाही अजय के रूप में हुई है।

डोडा मुठभेड़ में कैप्टन सहित 4 जवान शहीद

कैप्टन बृजेश थापा

Advertisement

डोडा में हथियारों से लैस आतंकवादियों से लोहा लेते हुए कैप्टन बृजेश थापा ने अपनी शहादत दे दी। थापा पश्चिम बंगाल के सिलीगुढ़ी के रहने वाले थे। बृजेश थापा के पिता भी सेना में थे। बेटे की शहादत पर थापा दंपति ने कहा कि उन्हें अपने बेटे की शहादत पर गर्व है।

सिपाही बिजेन्द्र

Advertisement

शहीद सिपाही बिजेन्द्र राजस्थान के झुंझनू जिले के डुमोली गांव के रहने वाले थे। सेना की ओर से बेटे की शहादत की खबर सुनकर परिजनों को यकीन ही नहीं हो रहा है कि अब उनका बेटा उनके बीच में नहीं रहा है। राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि जवानों की शहादत को नमन किया।

सिपाही अजय

शहीद सिपाही अजय राजस्थान के झुंझनू जिले के भैसावता कलां गांव के रहने वाले थे। बेटे की शहादत की खबर सुनते ही परिवार में मातम पसर गया। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शहीद सिपाही अजय शहादत पर श्रद्धांजलि अर्पित की।



नायक डी राजेश

जम्मू-कश्मीर के डोडा में हुई मुठभेड़ में नायक डी राजेश भी शहीद हुए हैं। नायक डी राजेश के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।  


इलाके में सेना का सर्च ऑपरेशन

अधिकारियों ने बताया कि  20 मिनट से अधिक समय तक चली गोलीबारी में पांच सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए और उनमें से अधिकारी समेत चार ने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर ने ली है।  इलाके सेना का तलाशी अभियान जारी है। 

इसे भी पढ़ें: डोडा में शहीद कैप्टन की मां का भावुक बयान- बहुत सभ्य बेटा था, गर्व है उसने देश के लिए कुर्बानी दी
 

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 16 July 2024 at 19:48 IST