अपडेटेड 16 July 2024 at 16:23 IST

डोडा में शहीद कैप्टन की मां का भावुक बयान- बहुत सभ्य बेटा था, गर्व है उसने देश के लिए कुर्बानी दी

जम्मू-कश्मीर के डोडा में एक मुठभेड़ में अपनी जान गंवाने वाले कैप्टन ब्रिजेश थापा की मां नीलिमा थापा को अपने बेटे की शहादत पर गर्व हैं।

Follow : Google News Icon  
Doda Encounter
Doda Encounter | Image: ANI

Doda Encounter: जम्मू-कश्मीर के डोडा में हुई मुठभेड़ में एक अधिकारी सहित चार जवान शहीद हो गए हैं। डोडा के देसा इलाके में सोमवार देर रात मुठभेड़ शुरू हुई जिसमें भारतीय सेना के 4 जवान शहीद हो गए। मंगलवार सुबह से इलाके में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है।

जम्मू-कश्मीर के डोडा में एक मुठभेड़ में अपनी जान गंवाने वाले कैप्टन ब्रिजेश थापा की मां नीलिमा थापा को अपने बेटे की शहादत पर गर्व हैं। उन्होंने कहा कि मेरा बेटा बहुत सभ्य था। वह हमेशा से भारतीय सेना में शामिल होना चाहता था। मुझे बहुत गर्व है कि उसने देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी। सरकार सख्त कार्रवाई करेगी।

डोडा में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़

अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ उस समय हुई जब राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह के जवानों ने सोमवार देर शाम डोडा शहर से करीब 55 किलोमीटर दूर देसा वन क्षेत्र के धारी गोटे उरारबागी में संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया।

Advertisement

एक अधिकारी समेत 4 जवान शहीद

सेना ने बताया कि धारी गोटे उरारबागी में सोमवार रात को कुछ देर तक दोनों तरफ गोलीबारी होती रही। कुछ देर बाद आतंकवादियों ने भागने की कोशिश की लेकिन सेना के अधिकारी के नेतृत्व में जवानों ने चुनौतीपूर्ण इलाके और घने पेड़ों के बावजूद उनका पीछा किया जिसके बाद रात करीब 9 बजे जंगल में फिर से गोलीबारी शुरू हो गई।

Advertisement

इलाके में सेना का सर्च ऑपरेशन

अधिकारियों ने बताया कि  20 मिनट से अधिक समय तक चली गोलीबारी में पांच सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए और उनमें से अधिकारी समेत चार ने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर ने ली है।  इलाके सेना का तलाशी अभियान जारी है। 

इसे भी पढ़ें: डोडा में आतंकवाद विरोधी अभियान में चार जवानों की मौत, राजनाथ सिंह ने जताया दुख
 

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 16 July 2024 at 16:23 IST