अपडेटेड 20 February 2025 at 08:23 IST

दिल्ली में शपथ ग्रहण समारोह आज, कई रास्ते बंद तो कई रूट डायवर्ट; घर से निकलने से पहले देख लें गाइडलाइंस

Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में बीजेपी की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के चलते ट्रैफिक व्यवस्था के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

Follow : Google News Icon  
Delhi Traffic Advisory
Delhi Traffic Advisory | Image: PTI

Delhi Traffic Advisory: आज दिल्ली में बीजेपी की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह रामलीला मैदान में होगा। इस भव्य कार्यक्रम में पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के मंत्रिमंडल के सहयोगी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन शासित 20 राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री शिरकत करेंगे। इसके अलावा देशभर से VVIP मेहमानों समेत लगभग 50 हजार लोगों के समारोह में शामिल होने की संभावना है। इस समारोह के चलते ट्रैफिक व्यवस्था के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। घर से निकलने से पहले एक बार दिल्ली पुलिस की जारी की एडवाइजरी जरूर जान लें।

दिल्ली पुलिस ने रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। वीवीआईपी और वीआईपी गेस्ट के आगमन और सुरक्षा कारणों के चलते कई रास्तों को बंद तो कई जगह रूट डायवर्ट किया गया है। इसकी वजह से दिल्ली वालों को कुछ रास्तों से बचकर निकलने की सलाह दी गई है।

दिल्ली में यहां रूट डायवर्ट और...

दिल्ली पुलिस के अनुसार कार्यक्रम के दौरान कई रास्तों पर डायवर्जन और प्रतिबंध लागू किए गए है। ये प्रतिबंध गुरुवार (20 फरवरी) को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक रहेंगे।

  • सुभाष पार्क टी-प्वाइंट
  • राजघाट
  • दिल्ली गेट
  • आईटीओ
  • अजमेरी गेट
  • रणजीत सिंह फ्लाईओवर
  • भभूति मार्ग - डीडीयू मार्ग रेड लाइट 
  • झंडेवालान के आसपास से रूट डायवर्ट रहेंगे

गुरुवार को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक बीएसजेड मार्ग (आईटीओ से दिल्ली गेट), जेएलएन मार्ग (दिल्ली गेट से गुरु नानक चौक), अरुणा आसिफ अली रोड, मिंटो रोड से कमला मार्केट के गोल चक्कर से हमदर्द चौक, रणजीत सिंह फ्लाईओवर से तुर्कमान गेट और अजमेरी गेट से कमला मार्केट के गोल चक्कर और आसपास के इलाकों में यातायात पाबंदियां लागू रहेंगी।

Advertisement

दिल्ली की जनता के लिए सलाह जारी

ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि लोगों को भीड़भाड़ कम करने के लिए सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने का निर्देश दिया गया है। वाहनों को केवल निर्धारित पार्किंग क्षेत्रों में ही पार्क करें। यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए गाड़ियों को सड़क किनारे खड़ा करने से बचें। अगर कोई असामान्य या संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। इसके अलावा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए पहाड़गंज की तरफ वाली सड़क का इस्तेमाल करने और अजमेरी गेट की तरफ जाने से बचने की सलाह दी गई है।

यह भी पढ़ें: Rekha Gupta: कितनी अमीर हैं रेखा गुप्ता, परिवार में कौन-कौन? जानिए दिल्ली की नई CM के बारे में सबकुछ
 

Advertisement

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 20 February 2025 at 08:23 IST