अपडेटेड 26 May 2025 at 14:58 IST

SwaRail App: रेलवे रिजर्वेशन की टेंशन खत्म... झटपट टिकट बुक, IRCTC ने लॉन्च किया नया ऐप, जानिए पूरा प्रोसेस 

Train ticket booking app: इंडियन रेलवे की टिकटिंग सेवा IRCTC ने एक नया मोबाइल ऐप SwaRail लॉन्च किया है। इस ऐप को CRIS (Centre for Railway Information Systems) ने डेवलप किया है।

Follow : Google News Icon  
Train ticket booking app
नया टिकट बुकिंग ऐप SwaRail | Image: @IndianTechGuide

Train ticket booking app: इंडियन रेलवे की टिकटिंग सेवा IRCTC ने एक नया मोबाइल ऐप SwaRail लॉन्च किया है। इस ऐप को CRIS (Centre for Railway Information Systems) ने डेवलप किया है। यह ऐप Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

इस ऐप की मदद से यात्री अब आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं, रियल-टाइम ट्रेन ट्रैकिंग कर सकते हैं और PNR स्टेटस भी चेक कर सकते हैं।

SwaRail ऐप की खास बातें

Android और iOS दोनों फोन में इंस्टोल हो सकेगा ऐप

टिकट बुकिंग (Reserved और Unreserved दोनों)

Advertisement

Journey Planner और Platform जानकारी

PNR स्टेटस चेक करने की सुविधा

Advertisement

रियल टाइम ट्रेन ट्रैकिंग

ऐप डाउनलोड और लॉगिन प्रोसेस

स्टेप 1:
सबसे पहले Google Play Store या Apple App Store से SwaRail ऐप डाउनलोड करें।

स्टेप 2:
IRCTC की पुरानी यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें। अगर पहले से आईडी नहीं है तो नया अकाउंट बनाएं।

🚆 टिकट बुकिंग की आसान प्रक्रिया
स्टेप 3:

ऐप में लॉगिन करने के बाद आपको कई ऑप्शन मिलेंगे:

  • Journey Planner
  • Reserved
  • Unreserved
  • Platform

अगर आप Reserved टिकट बुक करना चाहते हैं तो “Reserved” पर क्लिक करें।

स्टेप 4:
अब आपको कहां से कहां तक जाना है, यात्रा की तारीख, क्लास (जैसे स्लीपर या एसी), और कोटा सेलेक्ट करना है।

फिर 'Search' पर क्लिक करें और उपलब्ध ट्रेनों की लिस्ट सामने आ जाएगी।

स्टेप 5:
अपनी पसंद की ट्रेन और क्लास चुनें, फिर Boarding Station चुनें। इसके बाद यात्री का नाम, उम्र और संपर्क नंबर भरें।

स्टेप 6:
सभी डिटेल्स चेक करें और CAPTCHA भरने के बाद 'Book Now' पर क्लिक करें।

पेमेंट और चार्जेस 

SwaRail ऐप पर आप इन तरीकों से पेमेंट कर सकते हैं:

  • रेलवे वॉलेट
  • UPI
  • डेबिट/क्रेडिट कार्ड
  • नेट बैंकिंग
  • कन्विनेंस फीस:
  • UPI से पेमेंट पर: ₹23.60
  • नॉन-UPI पेमेंट पर: ₹35.40

बुकिंग बनी और आसान-स्मार्ट 

IRCTC का नया ऐप SwaRail यात्रियों के लिए टिकट बुकिंग को और आसान और स्मार्ट बना रहा है। अब मोबाइल से कुछ स्टेप्स में आप अपना ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं, ट्रेन की स्थिति जान सकते हैं और PNR स्टेटस भी चेक कर सकते हैं। रेलवे की इस नई पहल से यात्रियों का समय और अनुभव दोनों बेहतर होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें : दिल्ली में कोरोना के 100 से ज्यादा मरीज मिले, देशभर में केस 1000 पार

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 26 May 2025 at 14:58 IST