अपडेटेड 20 February 2024 at 14:17 IST

कई रुकावटों के बाद शुभेंदु अधिकारी और शंकर घोष पहुंचे संदेशखाली, स्थानीय लोगों ने किया स्वागत

ममता सरकार ने कोशिश खूब की लेकिन पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी को रोक नहीं पाई। कई उतार चढ़ाव के बीच वो संदेशखाली पहुंच गए।

Follow : Google News Icon  
During the festive season in West Bengal, BJP leader Suvendu Adhikari voices concerns about alleged land encroachment in Kasba, prompting calls for action amidst Durga Puja
शुभेंदु अधिकारी | Image: PTI

Sandeshkhali Breaking News:  ममता सरकार ने कोशिश खूब की लेकिन पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी को रोक नहीं पाई। कई उतार चढ़ाव के बीच वो संदेशखाली पहुंच गए। जहां उनका स्थानीय लोगों ने दिल खोलकर स्वागत किया। 

शुभेंदु और भाजपा कार्यकर्ता पुलिस के रोके जाने के बाद धामखाली में धरने पर बैठ गए। फिर उन्होंने हाईकोर्ट का रुख किया। अनुमति मिली तो शंकर घोष के साथ मोटर बोट पर सवार हो संदेशखाली पहुंच गए।

हाईकोर्ट ने दिया दखल, तो पहुंचे संदेशखाली

स्थानीय प्रशासन को उच्च न्यायालय के आदेश की प्रति दी गई जिसमें कहा गया था कि सुवेंदु और भाजपा के शंकर घोष इस शर्त पर संदेशखाली का दौरा कर सकते हैं कि धारा 144 लागू होने के कारण बाकी कैडर उनके साथ नहीं जाएंगे। अदालत ने सोमवार को आदेश जारी किया था लेकिन औपचारिक प्रति मंगलवार को दी गई जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने भाजपा नेता को अनुमति दे दी।

एक्स पर Santu के पक्ष में 

इससे पहले शुभेंदु ने एक्स पर आर बांग्ला के Fearless पत्रकार Santu Pan के लिए मुहिम शुरू की। पत्रकारिता और समाज के लिए काला दिन बताया और अपना संकल्प शेयर किया। लिखा- मैंने रिपब्लिक बांग्ला के पत्रकार संटू पान के साथ एकजुटता दिखाते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी प्रोफ़ाइल तस्वीर 24 घंटे के लिए काली कर दी है, जिन्हें संदेशखाली की महिलाओं पर भयानक अत्याचारों की बड़े पैमाने पर और लगातार रिपोर्टिंग करने के लिए ममता पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मैं मीडिया को दबाने की ममता सरकार की इस बेशर्म कोशिश की निंदा करता हूं।

Advertisement

ये भी पढ़ें-  संदेशखाली जाएंगे तो कीड़े मकोड़े बाहर आ जाएंगे...बचा रही ममता सरकार- अग्निमित्रा पॉल

Published By : Kiran Rai

पब्लिश्ड 20 February 2024 at 12:43 IST