अपडेटेड 31 May 2024 at 19:34 IST

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मिली संदिग्ध वस्तु, मचा हड़कंप; पुलिस ने जारी किया बयान

New Delhi Railway Station Threat: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध वस्तु मिलने के बाद हड़कंप मच गया।

Follow : Google News Icon  
Delhi Police Flag march before voting
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Republic

New Delhi Railway Station Threat: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध वस्तु मिलने के बाद हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि ये संदिग्ध वस्तु स्टेशन के पास कूड़े के ढेर में मिली है। वहीं, इसको लेकर DCP रेलवे ने बयान भी जारी किया है।

DCP रेलवे का बयान

DCP रेलवे ने बयान जारी करते हुए कहा- 'रेलवे स्टेशन पर कूड़े के ढेर में कुछ संदिग्ध वस्तुएं मिलीं। बीडीएस से इसकी जांच कराई गई। उन्हें कोई विस्फोटक नहीं मिला और कोई खतरा नहीं है।' पुलिस के मुताबिक, नई दिल्ली टेशन पर जो मिला है वो आर्मी की ट्रेनिंग के इस्तेमाल होने वाला ग्रेनेड वॉल है। इसमें पटाखे का बारूद डालकर ट्रेनिंग में इस्तेमाल किया जाता है। इसमें कोई विस्फोटक जैसा मैटेरियल नहीं होता है जो जान माल को नुकसान पहुंचा सके। कुछ भी पैनिक जैसा माहौल नहीं है। घटनास्थल पर सारे SOP फॉलो किए जा रहे हैं।

दिल्ली टू वाराणसी Indigo फ्लाइट को मिली थी बम की धमकी

इससे पहले दिल्ली से बनारस जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E2211 को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसके बाद विमान को रन-वे पर ही रोक दिया गया। फ्लाइट में सवार सभी यात्रियों की इमरजेंसी एग्जिट कराई गई। फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिलते ही सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “जब इंडिगो की उड़ान संख्या 6E2211 को रवाना करने की तैयारी की जा रही थी, तभी विमान चालक को टॉयलेट में कागज का एक टुकड़ा मिला। इस पर बम होने की धमकी लिखी थी।" उन्होंने बताया कि कागज मिलने के बाद फ्लाइट को एक सुनसान हिस्से में ले जाया गया और सुरक्षा एजेंसी के कर्मियों ने तलाशी अभियान चलाया।

Advertisement

दिल्ली में कई बार मिल चुकी है बम की धमकी

इससे पहले इससे पहले दिल्ली के 200 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद बुराड़ी सरकारी अस्पताल और संजय गांधी अस्पताल के अलावा दादा देव अस्पताल को भी मेल मिला था। इसके अलावा डीडीयू हॉस्पिटल, जीटीबी, बारा हिंदू राव, जनकपुरी सुपर स्पेशलिस्ट और अरुणा आसफ अली हॉस्पिटल का नाम भी इस लिस्ट में शामिल था।

धमकी में कहा गया था- ‘मैंने आपकी इमारत में विस्फोटक उपकरण रखे हैं। उनमें अगले कुछ समय में धमाका होगा। यह कोई धमकी नहीं है, आपके पास बम को निष्क्रिय करने के लिए कुछ घंटे हैं, अन्यथा इमारत के भीतर निर्दोष लोगों का खून बहने की जिम्मेदारी आप पर होगी।’

Advertisement

ये भी पढ़ेंः 'मां तुझे सलाम...', झूमता फौजी गिरा धड़ाम, लोग बजाते रहे तालियां, तभी साइलेंट अटैक से मौत, VIDEO

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 31 May 2024 at 19:07 IST