अपडेटेड 8 March 2025 at 15:49 IST

दिल्ली में महिलाओं को 2500 रुपये देने का हुआ ऐलान तो सामने आईं नुपूर शर्मा, महिला समृद्धि योजना पर दिया जवाब चर्चा में

महिला दिवस के मौके पर दिल्ली में महिला समृद्धि योजना को लागू करने की घोषणा की गई। रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली सरकार 2500-2500 रुपये महीने देने वाली है।

Follow : Google News Icon  
Nupur Sharma
बीजेपी से निलंबित नेता नुपूर शर्मा | Image: Video Grab

Nupur Sharma: दिल्ली में महिलाओं को समृद्ध बनाने के मकसद से रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली सरकार 2500-2500 रुपये महीने देने वाली है। महिला दिवस के मौके पर दिल्ली में महिला समृद्धि योजना को लागू करने की घोषणा की गई। इस ऐलान के बाद बीजेपी से निलंबित नेता नुपूर शर्मा सामने आई हैं। उन्होंने दिल्ली में लागू हुई महिला समृद्धि योजना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

दिल्ली में महिला समृद्धि योजना की घोषणा पर नूपुर शर्मा ने महिलाओं को बधाई दी। उन्होंने अपने बयान में कहा- 'मैं दिल्ली की बहनों को बधाई देती हूं। मैं महिला दिवस पर सभी महिलाओं को बधाई देती हूं। उन्हें सशक्त होना चाहिए और आगे बढ़ते रहना चाहिए, क्योंकि वो देश की आधी आबादी हैं।'

जेपी नड्डा ने दिल्ली में योजना का ऐलान किया

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को दिल्ली की महिलाओं के लिए 'महिला समृद्धि योजना' का शुभारंभ किया। महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि दिल्ली में महिलाओं को 2500 रुपये देने वाली महिला समृद्धि योजना को आज मंजूरी दे दी गई है। जेपी नड्डा ने कहा, 'आज मुझे खुशी है। मैं, सीएम रेखा गुप्ता और उनकी कैबिनेट को बधाई देता हूं कि उन्होंने महिला समृद्धि योजना के लिए दिल्ली में इसे लागू करने के लिए 5100 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।'

योजना के लिए 3 सदस्यों की कमेटी बनी

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार अपने सभी वादों को पूरा करेगी। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, 'इस योजना को लागू करने के लिए एक साल के लिए 5100 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। अब हम पंजीकरण शुरू करेंगे और इस योजना को लागू किया जाएगा।' दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा बताते हैं कि ‘इसे (स्कीम) मंजूरी मिल गई है। जल्द ही इसका पोर्टल सक्रिय हो जाएगा और महिलाएं इस पर आवेदन कर सकेंगी। इसके मानदंडों और सभी चीजों के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस योजना के मानदंड और अन्य चीजों को तय करने के लिए 3 मंत्रियों - कपिल मिश्रा, आशीष सूद और प्रवेश वर्मा की एक समिति बनाई गई है।’

Advertisement

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी बोले- मैं सबसे धनवान व्यक्ति; बताया अकाउंट में क्या-क्या है

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 8 March 2025 at 15:49 IST