अपडेटेड 8 March 2025 at 17:02 IST

PM Modi Gujarat: PM मोदी ने भरे मंच से कर दिया खुलासा- मैं दुनिया का सबसे धनवान व्यक्ति; बताया अकाउंट में क्या-क्या है

PM Narendra Modi: पीएम मोदी ने नवसारी में कहा कि मैं दुनिया का सबसे धनवान व्यक्ति हूं। मेरी जिंदगी के अकाउंट में करोड़ों माताओं, बहनों-बेटियों का आशीर्वाद है।

Follow : Google News Icon  
PM Narendra Modi
पीएम नरेंद्र मोदी | Image: Video Grab

PM Narendra Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद को दुनिया का सबसे धनवाद व्यक्ति बताया है। पीएम मोदी गुजरात दौरे पर पहुंचे हुए हैं। यहां नवसारी जिले के वांसी बोरसी गांव में उन्होंने लखपति दीदी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। लखपति दीदियों से बातचीत की और 5 लखपति दीदियों को लखपति दीदी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इसी मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं दुनिया का सबसे धनवान व्यक्ति हूं। उनके ये खुलासा भी किया कि उनकी जिंदगी के अकाउंट में क्या-क्या है।

महिला दिवस के मौके पर नवसारी के कार्यक्रम में पीएम मोदी ने महिला नेतृत्व की बात की। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि यहां नवसारी के कार्यक्रम में नारी शक्ति के सामर्थ्य को देख सकते हैं। आयोजन की पूरी जिम्मेदारी महिलाओं ने संभाली है। आयोजन की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी और अधिकारी सभी महिलाएं हैं। कांस्टेबल, एसपी, डीएसपी से लेकर वरिष्ठ अधिकारी तक, यहां सुरक्षा व्यवस्था महिलाओं ने संभाली है। उन्होंने कहा कि ये नारी शक्ति के सामर्थ्य का एक उदाहरण है।

पीएम मोदी ने बताया- वो कैसे सबसे धनवान व्यक्ति

इसी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज इस दिन मैं गर्व से कह सकता हूं कि मैं दुनिया का सबसे धनवान व्यक्ति हूं। विरोधियों पर तंज कसने के साथ पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- ‘जब मैं कहता हूं कि मैं दुनिया का सबसे धनवान व्यक्ति हूं तो कई लोगों के कान खड़े हो जाएंगे। आज पूरी ट्रोल सेना मैदान में उतर जाएगी, लेकिन मैं फिर भी दोहराऊंगा कि मैं दुनिया का सबसे धनवान व्यक्ति हूं।’ अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मेरी जिंदगी के अकाउंट में करोड़ों माताओं, बहनों-बेटियों का आशीर्वाद है। उन्होंने कहा कि ये आशीर्वाद लगातार बढ़ता जा रहा है, इसलिए मैं कहता हूं कि मैं दुनिया का सबसे धनवान व्यक्ति हूं।

विकसित भारत का संकल्प पूरा होकर रहेगा- PM मोदी

पीएम मोदी ने अपने भाषण में आगे कहा- 'आज समाज के स्तर पर, सरकार के स्तर पर बड़ी-बड़ी संस्थाओं में महिलाओं के लिए ज्यादा से ज्यादा तरजीह दी गई है। राजनीति का मैदान हो, खेल का मैदान, न्यायपालिका हो या फिर पुलिस, देश के हर सेक्टर में और हर आयाम में महिलाओं का परचम लहरा रहा है। हम सबको ये देखकर गर्व होता है कि आज दुनिया में सबसे बड़ी संख्या में महिला पायलट हमारे भारत में हैं। ये नारीशक्ति के सामर्थ्य का ही उदाहरण है।' उन्होंने कहा कि जब आप सभी से मिलता हूं तो मेरा भरोसा और पक्का हो जाता है कि विकसित भारत का संकल्प अब पूरा होकर ही रहेगा।

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली में लगी 2500 रुपये वाली स्कीम पर मुहर, कैबिनेट की मीटिंग खत्म

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 8 March 2025 at 13:38 IST