अपडेटेड 12 July 2024 at 09:07 IST

दिशा सालियान हत्या का केस- नीतेश राणे के दावे के बाद जांच में नया मोड़, क्या सबूत सौंपेंगे BJP MLA?

सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर रह चुकी दिशा सालियान की मौत केस को लेकर आज BJP MLA नीतेश राणे मुंबई पुलिस के सामने पेश होंगे।

Follow : Google News Icon  
Disha Salian Death Case
Disha Salian Death Case | Image: ANI

Disha Salian Death Case: दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर रह चुकी दिशा सालियान की मौत का मामला एक फिर चर्चा में  है। मामले में मुंबई पुलिस आज यानी शनिवार(12 जुलाई) को BJP विधायक नितेश राणे से पूछताछ करेगी। मालवानी पुलिस स्टेशन ने राणे को इसके लिए नोटिस भेजा है। दरअसल, नितेश राणे ने दावा किया था की दिशा की मौत के पीछे बड़े लोगों नेताओं और मंत्रियों का हाथ है।

पूछताछ के  संबंध में मुंबई पुलिस की ओर से नितेश राण को एक नोटिस भी जारी किया गया है। राणे ने दावा किया था कि दिशा सालियान की हत्या की गई है और ये हत्या साजिश के तहत की गई थी। पुलिस उनसे उनके दावे के संबंध में पूछताछ करेगी और पूछेगी कि उनके पास हत्या के क्या सबूत हैं?

राणे की मुंबई पुलिस के सामने पेशी


दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान की मौत की जांच के लिए तीन सदस्यीय विशेष जांच दल के गठन के कई महीने बाद यह घटनाक्रम सामने आया है। वरिष्ठ राजनेता ने बार-बार दावा किया है कि सालियान की हत्या की गई थी। पेशे से पहले राणे ने कहा कि मुझे अभी समन मिला है और मैं पहले दिन से ही कह रहा हूं कि यह हत्या का मामला है। मैं मुंबई पुलिस के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हूं।

दिशा की हत्या करने वाला बाहर घुम रहा है-राणे

राणे ने आरोप लगाया कि एमवीए सरकार मामले को कवर-अप करना चाहती थी और आदित्य ठाकरे और उनके अन्य दोस्तों को बचाना चाहती थी। मेरे पास जो भी जानकारी है, मैं उसे पुलिस को देने के लिए तैयार हूं।  8 जून को दिशा की हत्या हुई है। हत्या करने वाला घूम रहा है।

Advertisement


ऐसी हुई थी दिशा सालियान की मौत 

बता दें कि दिशा सालियान एक सेलिब्रिटी मैनेजर थीं। वह एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की भी मैनेजर रह चुकी हैं। 8 जून को कथित तौर पर दिशा की मौत बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से गिरने के बाद हो गई थीं। इसके बाद 14 जून 2020 को एक्टर सुशांत सिंह राजपूत भी अपने घर में मृत पाए गए। दोनों की मौत का मामला काफी सुर्खियों में रहा। दोनों की मौत को लेकर ये दावे किए जाने लगे कि दिशा और सुशांत ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि दोनों की हत्या हुई है।

यह भी पढ़ें: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह AIIMS के न्यूरो सर्जरी विभाग में भर्ती

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 12 July 2024 at 08:08 IST