अपडेटेड 9 March 2025 at 11:52 IST

सूरत से गुजर रहा था PM का काफिला, ट्रैफिक में फंसी छात्रा; पुलिस ने दिखाया बड़ा दिल, हो रही है काम की चर्चा... Video

सूरत में जब पीएम नरेंद्र मोदी का काफिला गुजर गया था। उसके बाद देखा गया कि एक पुलिसकर्मी छात्रा को अपनी गाड़ी में बैठा रहा है। उसने छात्रा को उसे स्कूल छोड़ा।

Follow : Google News Icon  
Surat police helped a student stuck in traffic amid PM Narendra Modi convoy
सूरत पुलिस ने पीएम के काफिले के बीच ट्रैफिक में फंसी छात्रा की मदद की. | Image: Video Grab

Surat Police: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 और 8 मार्च को गुजरात दौरे पर रहे। अपनी इस यात्रा की शुरुआत पीएम मोदी ने 7 मार्च को सूरत से की। कई विकास परियोजनाओं की तोहफा पिछले दिन पीएम मोदी ने सूरत को दिया। हालांकि इस दौरे के बाद सूरत की एक पुलिसकर्मी का वीडियो चर्चा में है, क्योंकि ये घटनाक्रम प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम के दिन का है। खुद सूरत पुलिस ने इस वीडियो को शेयर किया है।

असल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब 7 मार्च को सूरत में थे, तो उनके काफिले के समय कुछ रास्ते सुरक्षा कारणों से बंद थे। पीएम मोदी के काफिले के गुजरने के समय कुछ जगह भारी जाम भी रहा। इसी बीच एक जगह एक 10वीं की छात्रा इस ट्रैफिक में फंसी थी, जो स्कूल के लिए निकली थी। ये देखकर पुलिसकर्मी ने बड़ा दिल दिखाया और उसे स्कूल पहुंचाने में मदद की, जिसकी काफी तारीफ हो रही है।

छात्रा को कार में बैठाकर पहुंचाया स्कूल

तस्वीरों में देखा गया कि एक महिला पुलिसकर्मी शुरुआत में लोगों को रास्ता खाली करने के लिए कह रही थी। उसके बाद वहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला गुजरा। पीएम मोदी हैलिकॉप्टर से सूरत में उतरे थे और वहां से गाड़ी में बैठकर कार्यक्रम स्थल की ओर निकले थे। जब पीएम मोदी का काफिला गुजर गया था, उसके बाद देखा गया कि एक पुलिसकर्मी छात्रा को अपनी गाड़ी में बैठा रहा है। बाद में सामने आया कि उस पुलिसकर्मी ने ट्रैफिक में फंसी दसवीं कक्षा की छात्रा को स्कूल पहुंचाने में मदद की।

PM मोदी के सूरत दौरे के बीच चर्चा में आया एक और युवक

पीएम नरेंद्र मोदी के सूरत दौरे के समय कार्यक्रम स्थल पर एक समर्थक पोस्टर लेकर गया था। युवक हाथों में पीएम मोदी और उनकी मां का स्केच लेकर खड़ा था। उसकी आंखों में आंसू भी नजर आ रहे थे। स्केच में मां हीराबेन उन्हें आशीर्वाद देती नजर आ रही थीं। उस समय पीएम मोदी कार में सवार होकर कार्यक्रम स्थल पर जा रहे थे। पीएम मोदी की नजर जैसे ही युवक पर पड़ी उन्होंने अपनी गाड़ी को रुकवाया। सुरक्षाकर्मियों से उस स्केच को अपने पास लाने को कहा। इसके बाद पीएम मोदी ने उस पर अपने साइन किए और उसे शख्स को वापस दे दिया। इस दौरान वो शख्स फफक कर रोता नजर आया और खुशी के आंसुओं के साथ पीएम का धन्यवाद किया।

Advertisement

यह भी पढे़ं: महिलाओं की बल्ले-बल्ले! 2500 रुपये के बाद दिल्ली सरकार देगी एक और तोहफा

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 9 March 2025 at 11:52 IST