अपडेटेड 4 August 2025 at 13:35 IST

राहुल गांधी पर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी, कहा- आपको कैसे पता कि चीन ने जमीन हड़प ली, आप सच्चे भारतीय होते तो...

सेना पर टिप्पणी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को कड़ी नसीहत दी है। कोर्ट ने यहां तक कहा कि आप ऐसे सवाल संसद में क्यों नहीं पूछते?

Follow : Google News Icon  
Supreme Court pulls up Congress MP Rahul Gandhi over his remarks on the Indian Army
सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की भारतीयता पर उठाए सवाल | Image: ANI

Rahul Gandhi news : 9 दिसंबर, 2022 को भारत और चीन की सेनाओं के बीच टकराव के बाद कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भारतीय सेना पर टिप्पणी की थी। जिसे लेकर अब सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस सांसद को जमकर फटकार लगाई है। कोर्ट ने राहुल गांधी के दावों पर सवाल उठाते हुए पूछा कि उन्हें यह जानकारी कैसे मिली कि चीन ने भारत की 2000 वर्ग किलोमीटर जमीन पर कब्जा कर लिया है?

दरअसल, भारतीय सेना के खिलाफ कथित टिप्पणी के मामले में राहुल गांधी ने अपने खिलाफ मानहानि को चुनौती देने वाली याचिका दायर की है। सोमवार को याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने राहुल गांधी को खूब फटकार लगाई। कोर्ट ने नसीहत देते हुए यहां तक है दिया कि अगर आप सच्चे भारतीय होते तो ऐसा नहीं कहते। सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को नसीहत देते हुए कहा, 

“आपको यह कैसे पता कि 2000 वर्ग किलोमीटर पर चीन ने कब्जा किया? आपके पास क्या विश्वसनीय सबूत है? अगर आप सच्चे भारतीय हैं, तो आप ऐसा नहीं कहेंगे। जब सीमा पर संघर्ष हो, तो क्या आप इस तरह की बातें कह सकते हैं? आप संसद में यह सवाल क्यों नहीं पूछते?”

कोर्ट ने दी नसीहत

जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस एजी मसीह की बेंच ने सुनवाई के दौरान कई तीखे सवाल किए है। जस्टिस दत्ता ने नसीहत देते हुए कहा, 'आप इस तरह के सवाल संसद में क्यों नहीं करते? आपको सोशल मीडिया पोस्ट में यह क्यों कहना है? बिना किसी सबूत के आप ऐसे बयान क्यों दे रहे हैं? 

कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि सीमा पर तनाव के समय इस तरह की टिप्पणियां करना ठीक नहीं है। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को राहत देते हुए ट्रायल कोर्ट में इस मामले में आगे की कार्यवाही पर रोक लगा दी। यह मामला राहुल गांधी द्वारा की गई कथित टिप्पणियों से जुड़ा है, जिसमें उन्होंने भारत-चीन सीमा विवाद के संदर्भ में भारतीय सेना और सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए थे।

Advertisement

भारत जोड़ो यात्रा में दिया था बयान

राहुल गांधी ने भारतीय सेना पर ये बयान 2023 में अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिया था। उन्होंने पूर्व सेना अधिकारी के हवाले से दावा किया था कि चीन ने 2,000 वर्ग किलोमीटर भारतीय क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है। राहुल गांधी के इस बयान के बाद सियासी घमासान छिड़ गया था और उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा हुआ था। 

ये भी पढ़ें: 'राहुल गांधी भारत विरोधी, पाकिस्तान और बांग्लादेश के मुसलमानों के नेता...', राहुल गांधी पर फिर फूटा CM हिमंता का गुस्सा

Advertisement

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 4 August 2025 at 13:18 IST