अपडेटेड 22 January 2026 at 21:36 IST
Supreme Court Job 2026: सुप्रीम कोर्ट में नौकरी करने का सुनहरा मौका, 90 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें पूरी डिटेल्स
भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने कानून के क्षेत्र में करियर बनाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने लॉ क्लर्क के 90 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जानें पूरी डिटेल..
- भारत
- 3 min read

भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने कानून के क्षेत्र में करियर बनाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने लॉ क्लर्क के 90 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए खास मानी जा रही है जो न सिर्फ कानूनी ज्ञान हासिल करना चाहते हैं, बल्कि देश की सबसे बड़ी न्यायिक संस्था के साथ सीधे काम करने का अनुभव भी लेना चाहते हैं।
ऑनलाइन आवेदन की महत्वपूर्ण तारीखें
सुप्रीम कोर्ट की इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 जनवरी 2026 से शुरू हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 7 फरवरी 2026 है, उम्मीदवार इस दिन तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद सिलेक्शन प्रोसेस के पहले चरण के तहत 7 मार्च 2026 को लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा की मॉडल आंसर-की 8 मार्च 2026 को जारी होगी, जिस पर उम्मीदवार 9 मार्च 2026 तक आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। यानी पूरी प्रक्रिया तय समयबद्ध तरीके से पूरी की जाएगी।
कौन कर सकता है आवेदन?
लॉ क्लर्क भर्ती के लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास बार काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त संस्थान से कानून में स्नातक डिग्री हो। इसमें पांच साल का इंटीग्रेटेड लॉ कोर्स और तीन वर्षीय LLB दोनों शामिल हैं। इसके अलावा, जो छात्र अभी फाइनल ईयर या अंतिम वर्ष में पढ़ रहे हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, सिलेक्शन होने की स्थिति में उन्हें नियुक्ति से पहले डिग्री पूरी होने का प्रमाण देना होगा।
आयु सीमा और आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 7 फरवरी 2026 के आधार पर की जाएगी। आवेदन शुल्क की बात करें तो उम्मीदवारों को 750 रुपये और संबंधित बैंक शुल्क का भुगतान करना होगा, जो केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किया जाएगा।
Advertisement
तीन चरणों में होगी चयन प्रक्रिया
सुप्रीम कोर्ट की इस भर्ती में चयन तीन चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में MCQs प्रश्नों की परीक्षा होगी, जिसमें कानून की बेसिक्स की समझ और लॉजिकल क्षमता को परखा जाएगा। दूसरे चरण में लिखित परीक्षा (Descriptive written examination) होगी, जिसमें उम्मीदवार की एनालिटिकल सोच और लेखन क्षमता का मूल्यांकन किया जाएगा। अंतिम चरण में इंटरव्यू लिया जाएगा, जिसमें उम्मीदवार की पर्सनालिटी, लीगल अंडरस्टैंडिंग और प्रैक्टिकल अप्रोच को देखा जाएगा।
कैसे करें आवेदन?
इच्छुक उम्मीदवार सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट sci.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से पहले सभी दिशा-निर्देशों और पात्रता शर्तों को ध्यान से पढ़ना जरूरी है, ताकि बाद में किसी तरह की समस्या न आए। विशेषज्ञों के अनुसार, लॉ क्लर्क के तौर पर काम करना न केवल करियर को मजबूत बनाता है, बल्कि आगे चलकर जज, सीनियर एडवोकेट या न्यायिक सेवा में जाने की राह भी आसान कर देता है।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 22 January 2026 at 21:36 IST