अपडेटेड 21 January 2026 at 16:50 IST

India Post GDS Vacancy: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी! डाक विभाग में जल्द होगी GDS पदों पर भर्ती

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए जल्द ही खुशखबरी का नोटिफिकेशन आ सकता है। दरअसल, डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक (GDS) भर्ती का नोटिफिकेशन फरवरी में जारी होने की उम्मीद है। उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।

Follow : Google News Icon  
India Post GDS Vacancy
India Post GDS Vacancy | Image: India Post

India Post GDS Vacancy: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए जल्द ही खुशखबरी का नोटिफिकेशन आ सकता है। दरअसल, डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक (GDS) भर्ती का नोटिफिकेशन फरवरी में जारी होने की उम्मीद है। इस भर्ती का लाखों युवा लंंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। इसके तहत 10वीं पास युवा भी आवेदन कर सकेंगे। खास है कि इसमें सेलेक्शन के लिए किसी को भी कोई लिखित परीक्षा देने की जरूरत नहीं होगी। उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। 

GDS पदों पर भर्ती के डिटेल्स

ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2026 के तहत डाक विभाग में विभिन्न पदों पर नियुक्तियां होनी हैं। इसमें ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM), असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (ABPM) और डाक सेवक के पद शामिल हैं। हालांकि इन पदों में कितनी वैकेंसी है, इसका खुलासा आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही होगा। 

कौन कर सकेगा अप्लाई?

ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा कैंडिडेट को जिस सर्किल क्षेत्र के लिए आवेदन किया जा रहा है, उस राज्य की लोकल लैंगवेज आनी चाहिए। इसके अलावा 10वीं में मैथ्स और इंग्लिश सब्जेक्ट होना बेहद जरूरी है। कैंडिडेट को कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होगा तो ये प्लस पॉइंट होगा। साथ हीं कैंडिडेट को साइकिल चलाना भी आना चाहिए।

आवेदन के लिए कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। पदों में रिजर्व कैटेगरी के लिए विशेष छूट भी दी जाएगी, जिसमें अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति वर्ग (ST) को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट मिलेगी, जबकि ओबीसी (OBC) वर्ग को 3 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।

Advertisement

कितनी मिलेगी सैलरी?

दिए गए पदों पर आवेदन के लिए जेनरल और OBC कैटेगरी को 100 रु. आवेदन फिस देनी होगी। वहीं SC, ST और महिलाओं के लिए आवेदन नि:शुल्क है। अगर पदों के लिए सैलरी की बात करें तो ब्रांच पोस्ट मास्टर को 12,000 रुपये से 29,380 रुपये प्रतिमाह तक, वहीं असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर और डाक सेवक पद के लिए 10,000 रुपये से 24,470 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।

आधिकारिक वेबसाइट से कर सकेंगे आवेदन

डाक विभाग में GDS भर्ती का नोटिफिकेशन जारी होते ही इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। उम्मीदवारों का सिलेक्शन 10वीं के मार्क्स के आधार पर किया जाएगा। इस भर्ती प्रक्रिया में अधिक शैक्षणिक योग्यता वाले कैंडिडेट्स को कोई अतिरिक्त लाभ नहीं मिलेगा। मेरिट लिस्ट में चुने गए अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन के लिए संबंधित डिविजनल हेड के पास आना होगा।

Advertisement

ये भी पढ़ें:  UPESSC: युवाओं के लिए खुशखबरी! UP TET-TGT-PGT की नई तारीखों का ऐलान, अप्रैल से जुलाई के बीच होगी परीक्षा

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 21 January 2026 at 16:50 IST