अपडेटेड 29 November 2025 at 09:15 IST

एयरबस A320 विमानों को लेकर बड़ा अपडेट, सूरज की किरणों से गड़बड़ा रहा फ्लाइट कंट्रोल, भारत में 200 से ज्‍यादा उड़ानों पर सीधा असर

भारत में इंडिगो, एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस की कई उड़ानें परेशानी झेल सकती हैं, क्योंकि उनके A320 परिवार के फ्लीट में एक तकनीकी खामी मिली है।

Follow : Google News Icon  
World’s Biggest A320 Emergency Recall Sparks Chaos In Airlines: Flights Impacted Across Continents. Here’s How Bad It Is
World’s Biggest A320 Emergency Recall Sparks Chaos In Airlines: Flights Impacted Across Continents. Here’s How Bad It Is | Image: AP

भारत में इंडिगो, एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस की कई उड़ानें परेशानी झेल सकती हैं, क्योंकि उनके A320 परिवार के फ्लीट में एक तकनीकी खामी मिली है। फ्रांस की विमानन कंपनी एयरबस ने बताया कि तेज सूरज की किरणें कुछ प्लेन्स के फ्लाइट कंट्रोल सिस्टम के लिए जरूरी डेटा को खराब कर सकती हैं। यह डेटा अगर गलत हो जाए, तो विमान के कंट्रोल पर असर पड़ सकता है।

एयरबस A320 विमानों के सॉफ्टवेयर में तकनीकी खामी का पता चलने के बाद भारत में 350 से ज्यादा विमानों को ग्राउंड किया गया है। जिससे कई उड़ानों के स्थगित होने की संभावना है। बता दें कि भारत में इंडिगो और एयर इंडिया ग्रुप के लगभग 350 से ज्यादा A320 फैमिली विमान इस प्रक्रिया में शामिल होंगे। ए320 विमानों के सॉफ्टवेयर को अपग्रेड करने में 2-3 दिनों का समय लग सकता है। इसके बाद ये विमान सोमवार या मंगलवार से फिर से उड़ान भर पाएंगे।

हालिया अंतरराष्ट्रीय हादसे के बाद सतर्कता बढ़ी

यह चेतावनी तब जारी की गई जब एयरबस ने विदेश में हाल ही में हुए एक A320 विमान हादसे का विश्लेषण किया। उस घटना में विमान कुछ देर के लिए अचानक नीचे झुक गया था। जांच में Elevator Aileron Computer (ELAC) में संभावित तकनीकी खराबी की आशंका जताई गई। घटना को गंभीर मानते हुए यूरोपीय संघ विमानन सुरक्षा एजेंसी (EASA) ने आपातकालीन निर्देश जारी किए हैं। इसमें सभी एयरलाइंस को आदेश दिया गया है कि वे किसी भी प्रभावित विमान की अगली उड़ान से पहले उसकी ELAC यूनिट की जांच करें और आवश्यक होने पर उसे बदलें।

भारत में आधे A320 विमानों को निरीक्षण की जरूरत

भारत में फिलहाल लगभग 560 A320 परिवार के विमान संचालित हो रहे हैं, जिनमें A319, A320 और A321 मॉडल शामिल हैं। अनुमान है कि इनमें से लगभग आधे को अब निरीक्षण और सुधार की आवश्यकता पड़ सकती है। इतने बड़े पैमाने पर जांच चलने के कारण घरेलू नेटवर्क में व्यापक उड़ान बदलाव और देरी की आशंका है।

Advertisement

भारतीय एयरलाइंस की प्रतिक्रिया

इंडिगो ने कहा कि वे सॉफ्टवेयर-हार्डवेयर सुधार कर रहे हैं और यात्रियों को न्यूनतम असुविधा देने का प्रयास करेंगे। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एहतियाती कदम उठाए हैं, जबकि एयर इंडिया ने देरी के लिए माफी मांगी है।​

Advertisement

यात्रियों के लिए सलाह

एयरलाइंस ने यात्रियों से संपर्क विवरण अपडेट रखने और वेबसाइट या ऐप पर उड़ान स्थिति जांचने को कहा है। सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए ये बदलाव 2-3 दिनों में पूरे हो सकते हैं, लेकिन कुछ उड़ानें लेट या रद्द हो सकती हैं। एयरबस ने माना कि इससे परिचालन में व्यवधान होगा, पर सुरक्षा सर्वोपरि है।

इसे भी पढ़ें- UP: दवा कराने दिल्‍ली जा रही थी नेवी ऑफिसर की पत्नी आरती, TTE ने चलती ट्रेन से दिया धक्‍का, मौत; हत्या का मुकदमा दर्ज

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 29 November 2025 at 09:15 IST