अपडेटेड 9 April 2024 at 23:20 IST

'अखंड भारत के पहले और आखिरी PM थे सुभाष चंद्र बोस', कंगना रनौत के बयान पर बोस के परिजन का दावा

Kangana on Subhash Chandra Bose: कंगना रनौत ने एक बयान में कहा था कि सुभाष चंद्र बोस भारत के पहले प्रधानमंत्री थे।

Follow : Google News Icon  
Kangana Ranaut in Mandi
कंगना रनौत | Image: @KanganaRanaut-Facebook

Kangana on Subhash Chandra Bose: स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के एक परिजन ने मंगलवार को कहा कि नेताजी को ‘‘अखंड और अविभाजित भारत का पहला और आखिरी प्रधानमंत्री’’ कहा जा सकता है।

नेताजी के पौत्र चंद्र बोस की यह टिप्पणी अभिनय से राजनीति में आईं कंगना रनौत के इस दावे के कुछ दिन बाद आई है कि सुभाष चंद्र बोस ‘‘भारत के पहले प्रधानमंत्री’’ थे।

कई हलकों से इस टिप्पणी के लिए आलोचना का सामना करने के बाद, रनौत ने बाद में कहा कि बोस ने 1943 में खुद को ‘आजाद हिंद’ का प्रधानमंत्री घोषित किया था।

चंद्र बोस ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘नेताजी को अविभाजित और अखंड भारत के पहले और आखिरी प्रधानमंत्री के रूप में संबोधित किया जा सकता है, न कि विभाजित भारत के प्रधानमंत्री के रूप में। उन्होंने खुद को प्रधानमंत्री घोषित नहीं किया था, बल्कि निर्वासन के दौरान आजाद हिंद सरकार में उन्हें प्रधानमंत्री घोषित किया गया था।’’

Advertisement

नेताजी ने 21 अक्टूबर, 1943 को सिंगापुर में आजाद हिन्द प्रांतीय सरकार के गठन की घोषणा की थी।

हाल में सामने आई एक वीडियो क्लिप में, रनौत को कथित तौर पर यह कहते हुए सुना गया, ‘‘जब हमें आजादी मिली तब भारत के पहले प्रधानमंत्री सुभाष चंद्र बोस कहां चले गए थे?’’

Advertisement

ये भी पढ़ेंः दुनिया में गर्मी से हालत खराब! तापमान ने बनाया नया रिकॉर्ड, साल 2024 में रहा सबसे गर्म 'मार्च महीना'

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 9 April 2024 at 23:20 IST