अपडेटेड 20 May 2025 at 15:49 IST

धामी सरकार का बड़ा फैसला, भारतीय सेना का शौर्य पढ़ेंगे स्टूडेंट्स... 'ऑपरेशन सिंदूर' मदरसों के सिलेबस में होगा शामिल

Operation Sindoor: उत्तराखंड की धामी सरकार ने एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए राज्य के मदरसों में 'ऑपरेशन सिंदूर' को सिलेबस में शामिल करने का निर्णय लिया है। इस ऑपरेशन में भारतीय सेना के पराक्रम और शौर्य की गाथा को मदरसों के छात्रों को पढ़ाया जाएगा।

Follow : Google News Icon  
students study valor of Indian Army Operation Sindoor
students study valor of Indian Army Operation Sindoor | Image: Republic/@adgp

Operation Sindoor: उत्तराखंड की धामी सरकार ने एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए राज्य के मदरसों में 'ऑपरेशन सिंदूर' को सिलेबस में शामिल करने का निर्णय लिया है। इस ऑपरेशन में भारतीय सेना के पराक्रम और शौर्य की गाथा को मदरसों के छात्रों को पढ़ाया जाएगा।

ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जिसमें सशस्त्र बलों ने बेजोड़ शौर्य और साहस का परिचय दिया। इस ऑपरेशन की सफलता को मदरसों के सिलेबस में शामिल करने से छात्रों में न केवल सेना के प्रति सम्मान बढ़ेगा, बल्कि देशभक्ति के लिए भी प्रेरणा मिलेगी।

छात्रों को मिलेगी सेना के पराक्रम की जानकारी

उत्तराखंड मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी ने इस फैसले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नए पाठ्यक्रम में ऑपरेशन सिंदूर का एक चैप्टर शामिल किया जाएगा। कासमी ने कहा कि उत्तराखंड सैनिकों की भूमि है और इस फैसले से छात्रों को सेना के पराक्रम की जानकारी मिलेगी।

Advertisement

उत्तराखंड के मदरसों में पढ़ते हैं करीब 50 हजार छात्र

बता दें कि उत्तराखंड में 451 पंजीकृत मदरसे हैं, जिनमें करीब 50 हजार छात्र पढ़ते हैं। इस फैसले से इन सभी छात्रों को ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी मिलेगी और वे सेना के प्रति सम्मान और देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत होंगे।

Advertisement

मुफ्ती शमून कासमी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाकात

मुफ्ती शमून कासमी ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद इस फैसले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय सेनाओं के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर उन्हें बधाई दी। इस मुलाकात के बाद उत्तराखंड मदरसा बोर्ड ने यह महत्वपूर्ण फैसला लिया है।

इसे भी पढ़ें: चंद पैसों के लिए की 'गद्दारी', जासूसी कांड में पकड़ी गई गजाला कौन?

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 20 May 2025 at 15:45 IST