अपडेटेड 20 May 2025 at 13:54 IST

32 साल की विधवा, चंद पैसों के लिए की 'गद्दारी', जासूसी कांड में पकड़ी गई गजाला कौन? ज्योति के बाद बताई जा रही आरोपी नंबर 2

गजाला 32 साल की एक विधवा महिला है, जो पंजाब के मलेरकोटला में रहती थी। साल 2020 में उसके पति का निधन हो गया था।

Follow : Google News Icon  
pakistan spy
pakistan spy | Image: X, freepik

Pakistan Spy in India: भारत में रहकर देश से ही गद्दारी कर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले कई लोग पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। हरियाणा की ट्रैवर व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा का मामला तो इन दिनों सुर्खियों में बना ही है। हालांकि ज्योति अकेली नहीं खुफिया एजेंसी ने देश में छिपे ऐसे कई गद्दारों को ढूंढ निकाला है। इनमें से एक है गजाला नाम की महिला जो पंजाब की मलेरकोटला से गिरफ्तार हुई। गजाला भी उन लोगों में शामिल है, जिनसे चंद पैसों के लिए अपना ईमान बेच दिया।

दरअसल, ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही खुफिया एजेंसी अलर्ट मोड़ पर है। बीते कुछ दिनों के अंदर कई देश में छिपे बैठे कई गद्दारों को पकड़कर इनके नेटवर्क को तोड़ने का काम शुरू किया।

पकड़े गए देश के छिपे कई 'गद्दार'

देश के अलग-अलग जगहों हरियाणा से पंजाब तक वैसे तो कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। लेकिन इसमें सबसे ज्यादा चर्चाएं ज्योति मल्होत्रा की हो रही है। सोशल मीडिया पर इंफ्लुएंसर के वेश में ज्योति मल्होत्रा देश के खिलाफ जासूसी का खतरनाक खेल कर रही थी। लेकिन ज्योति से पहले पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली एक और महिला को पंजाब की मलेरकोटला पुलिस ने 11 मई को गिरफ्तार किया था।

…तो गजाला से ज्योति तक पहुंची पुलिस

जासूसी कांड में गजाला को आरोपी नंबर 2 बताया जा रहा है। बताया ये भी गया है कि गजाला की गिरफ्तारी के बाद उससे हुई पूछताछ में कई राज खुले और तब ही शक के घेरे में ज्योति मल्होत्रा आई और उसकी गिरफ्तारी हुई।

Advertisement

कौन है गजाला?

ज्योति ऐसी अकेली महिला नहीं है, जिन्हें पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ने अपनी फंसाया हो। गजाला का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। गजाला 32 साल की एक विधवा महिला है, जो पंजाब के मलेरकोटला में रहती थी। साल 2020 में उसके पति का निधन हो गया था।

जानकारी के अनुसार फरवरी 2025 में पाकिस्तानी वीजा के लिए आवेदन करने गजाला दिल्ली में पाकिस्तान हाई कमीशन गई थीं। जहां उसकी मुलाकात दानिश से हुई। जान लें कि पाकिस्तान उच्चायोग के कर्मचारी दानिश का इन जासूसों का कॉमन कनेक्शन था। भारत सरकार ने उसे जासूसी कराने के आरोप में 13 मई को देश छोड़ने का आदेश दे दिया था।

Advertisement

दानिश ने झांसे में फंसाया और फिर…

रिपोर्ट्स के मुताबिक जब गजाला और दानिश मिले तो दोनों ने अपने नंबर शेयर किए। इसके बाद दानिश ने गजाला को मैसेज करना शुरू किया और वे एक-दूसरे से बात करने लगे थे। दानिश ने उससे शादी का भी वादा किया था।

इसके बाद गजाला से दानिश ने चैटिंग के लिए टेलीग्राम को व्हॉट्सऐप से ज्यादा सेफ बताते हुए वहां स्विच करने को कहा। इतना ही नहीं दानिश ने गजाला को पैसे भेजना भी शुरू कर दिए थे। 7 मार्च 2025 को दानिश ने गजाला को निजी खर्चों के लिए फोन पे के जरिए 10 हजार रुपये भेजे। फिर 23 मार्च को 20 हजार रुपये भेजे। वहीं, दानिश ने गजाला को इन पैसों में से 10,000 रुपये कुछ लोगों को भेजने को भी कहा था। गजाला को उस पर भरोसा हो गया था और जैसा वो कहता वो वैसा करने लगी थी।

यह भी पढ़ें: Jyoti Malhotra Net Worth: देश के खिलाफ जासूसी कर महीने में कितनी कमाई करती है ज्योति?

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 20 May 2025 at 11:28 IST