अपडेटेड 19 May 2025 at 17:12 IST

Jyoti Malhotra Net Worth: देश के खिलाफ जासूसी कर महीने में कितनी कमाई करती है ज्योति?

ज्योति मल्होत्रा सोशल मीडिया पर न केवल प्रसिद्ध थीं, बल्कि उनकी कमाई भी लाखों में होती थी। यूट्यूब के जरिए विज्ञापन, ब्रांड प्रमोशन, स्पॉन्सरशिप और इंस्टाग्राम रील्स से वे अच्छी खासी इनकम कर रही थीं। यात्रा और व्लॉगिंग के जरिए उन्होंने खुद को एक फुल-टाइम डिजिटल क्रिएटर के रूप में स्थापित किया था।

Follow : Google News Icon  
Youtuber Jyoti Malhotra
Jyoti Malhotra Net Worth: देश के खिलाफ जासूसी कर महीने में कितनी कमाई करती है ज्योति? | Image: Instagram

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़ी गई ज्योति मल्होत्रा ने अपने करियर की शुरुआत 20 हजार रुपए प्रतिमाह की नौकर से शुरू की थी। ज्योति हरियाणा के हिसार में न्यू अग्रसेन भवन कॉलोनी में एक 55 गज के घर में अपने पिता और ताऊ के साथ रहती थी। ज्योति अपने शौक पूरे करने के लिए ज्यादा पैसे कमाना चाहती थी। ऐसे में उसे सोशल मीडिया का यूट्यूब प्लेटफॉर्म एक बेहतरीन आइडिया लगा। ज्योति को धीरे-धीरे सोशल मीडिया पर ग्लैमर और पैसा दोनों मिलना शुरू हो चुका था। लेकिन इसी बीच ज्योति का पाकिस्तान के लिए जासूसी का आरोप ग्रहण बनकर आ गया। ज्योति की गिरफ्तारी के बाद जांच एजेंसियां भी हैतर में हैं और इस बात की जांच में लगी हैं कि आखिर वो कैसे इतनी लग्जीरियस लाइफ जी रही है। तो आइए हम आपको बताते हैं ज्योति की यूट्यूब से कितनी कमाई होती थी।

ज्योति मल्होत्रा 'Travel with Jo' नाम से यूट्यूब चैनल चलाती है। सोशल मीडिया पर ट्रैवल व्लॉगर के तौर पर जानी जाने वाली ज्योति मल्होत्रा इन दिनों गंभीर आरोपों के चलते सुर्खियों में हैं। हरियाणा पुलिस ने उन्हें हाल ही में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी करने के शक में गिरफ्तार किया है। 33 वर्षीय ज्योति पर आरोप है कि उन्होंने पाकिस्तान को कुछ गोपनीय जानकारी साझा की, जो सुरक्षा एजेंसियों की नजर में खतरनाक मानी जा रही है। ज्योति के यूट्यूब चैनल Travel with Jo पर लाखों सब्सक्राइबर हैं और वह नियमित रूप से दुनिया के विभिन्न हिस्सों की यात्रा कर वहां की संस्कृति, रहन-सहन और पर्यटन स्थलों को दर्शकों तक पहुंचाती रही हैं। पिछले कुछ महीनों में उन्होंने कई देशों की यात्रा की, जिनमें पाकिस्तान भी शामिल है। पाकिस्तान की यात्रा का वीडियो भी उन्होंने अपने चैनल पर साझा किया था, जो खासा वायरल हुआ था।


यूट्यूब से ज्योति को कितनी कमाई?

ज्योति मल्होत्रा सोशल मीडिया पर न केवल प्रसिद्ध थीं, बल्कि उनकी कमाई भी लाखों में होती थी। यूट्यूब के जरिए विज्ञापन, ब्रांड प्रमोशन, स्पॉन्सरशिप और इंस्टाग्राम रील्स से वे अच्छी खासी इनकम कर रही थीं। यात्रा और व्लॉगिंग के जरिए उन्होंने खुद को एक फुल-टाइम डिजिटल क्रिएटर के रूप में स्थापित किया था। ज्योति के यूट्यूब चैनल‘Travel with Jo’ पर लाखों सब्सक्राइबर जुड़ चुके थे। ज्योति की ट्रैवल व्लॉगिंग से अच्छी खासी कमाई हो जाती थी। यूट्यूब गाइडलाइंस के मुताबिक इस प्लेटफॉर्म पर अपलोड किए गए हर वीडियो के 1,000 व्यूज पर लगभग 166 से 996 रुपये तक की कमाई होती है।  ज्योति की हर वीडियो पर औसतन 50,000 व्यूज आराम से आ जाते थे वो एक महीने में लगभग 10 वीडियो अपलोड करती थी ऐसे में ज्योति की कमाई 83000 से लेकर 5 लाख के बीच हो सकती है।


ब्रांड डील्स से भी ज्योति कर लेती थी अच्छी कमाई

यूट्यूब के व्यूज के अलावा अगर ज्योति की कमाई की बात करें तो ज्योति को ब्रांड्स प्रमोशन के भी कई बेहतरीन ऑफर मिलते थे। चूंकि ज्योति एक ट्रैवेल व्लॉगर थी इसलिए उसके पास होटल, ट्रैवल गियर, सोशल मीडिया एप्स और एयरलाइंस जैसे ब्रांड्स की डील्स मिलती थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ज्योति एक डील के 20 हजार से 50 हजार रुपये तक चार्ज करती थी। इस तरह से अगर ज्योति हर महीने 4-5 ब्रांड्स की डील कर लेती थी तो आराम से वो 50 हजार से लेकर 2 लाख रुपयों तक की कमाई आराम से कर लेती होगी।

Advertisement


भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को हुआ ज्योति पर शक, फिर...

ज्योति की बढ़ती कमाई और बढ़ते शौक की वजह से उसके खर्च बढ़ते ही जा रहे थे ऐसे में वो भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के शक के दायरे में आई और फिर उन्होंने ज्योति की ट्रैवेलिंग हिस्ट्री खंगाली जिसमें उन्हें पाकिस्तान यात्रा की जानकारी भी मिली और ये यात्रा सिर्फ पर्यटन तक सीमित नहीं थी। जांच के दौरान पता चला कि उन्होंने कुछ संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के साथ साझा की हैं। इस आधार पर हरियाणा पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया और फिलहाल उनसे गहन पूछताछ की जा रही है। फिलहाल ज्योति को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है और जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि उन्होंने किन जानकारियों को लीक किया और क्या इसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क भी है। यदि आरोप सिद्ध होते हैं, तो उन पर राजद्रोह और राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियमों के तहत गंभीर धाराएं लग सकती हैं।

यह भी पढ़ेंः ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी लीक का जिम्मा! ज्योति मल्होत्रा कैप्टन और पूरी टीम के पास जासूसी के अलग-अलग रोल, कौन क्या करता था?

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 19 May 2025 at 17:12 IST