अपडेटेड 19 May 2025 at 12:55 IST

ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी लीक का जिम्मा! ज्योति मल्होत्रा कैप्टन और पूरी टीम के पास जासूसी के अलग-अलग रोल, कौन क्या करता था?

हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति की गिरफ्तारी के बाद खुलासा हुआ कि पाकिस्तान के एजेंट भारत के सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर को रिक्रूट करने की कोशिश कर रहे हैं और अपना नैरेटिव चलाने की कोशिश कर रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
Pakistani Spy
Pakistani Spy | Image: R Bharat

Jyoti Malhotra:  ऑपरेशन सिंदूर का पार्ट-2 अब भारत के भीतर चल रहा है। निशाने पर वो लोग हैं, जो हिंदुस्तान से गद्दारी कर रहे हैं। हफ्तेभर की कार्रवाई में ज्योति मल्होत्रा जैसे कई तथाकथित जासूसों पर शिंकजा कसा गया है, जो दुश्मन देश की अलग-अलग तरीके से मदद कर रहे थे।

पाकिस्तान ने जब सामने घुटने टेक दिए और सीमा पर सीजफायर का ऐलान हुआ तो भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को स्थगित किया। हालांकि देश के रक्षा मंत्री से लेकर सेना के अधिकारी तक कह चुके हैं कि ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं है। अब देश के भीतर कुछ संदिग्ध जासूसों की गिरफ्तारी के बाद माना जा सकता है कि इस बार अंदर के दुश्मनों को ढूंढा जा रहा है। ऐसा नहीं है कि ऑपरेशन सिंदूर के बीच सिर्फ ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी हुई है, बल्कि ऐसे 13 लोग हैं, जिन्होंने अलग-अलग तरीके से पाकिस्तान से जुड़ने की कोशिश की। कुल मिलाकर सभी पर देश के खिलाफ काम करने के आरोप हैं।

वो 13 लोग, जिन पर जासूसी या मदद करने का संदेह

  • ज्योति मल्होत्रा- हरियाणा के हिसार की रहने वाली यूट्यूबर
  • देविंदर सिंह- हरियाणा के कैथल से गिरफ्तार
  • शहजाद- यूपी के मुरादाबाद से गिरफ्तार
  • अरमान- हरियाणा के नूंह का रहने वाला है
  • नोमान इलाही- यूपी के कैराना का रहने वाला हरियाणा के पानीपत में गिरफ्तार
  • राकिब- पंजाब के बठिंडा में गिरफ्तार
  • पलक शेर मसीह- पंजाब के अमृतसर में गिरफ्तारी
  • सूरज मसीह- पंजाब के अमृतसर में गिरफ्तारी
  • हरकीरत सिंह- हरियाणा के कुरुक्षेत्र का निवासी
  • प्रियंका सेनापति- ओडिशा के पुरी की यूट्यूबर
  • गजाला- पंजाब की रहने वाली है
  • यासीन मोहम्मद- ये भी पंजाब का निवासी है
  • मोहम्मद तारीफ- हरियाणा के नूंह में पकड़ा गया

पाकिस्तान में मौजूद किरदार

  • दानिश- दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन में काम किया। अधिकतर आरोपी इसी से जुड़े थे। दानिश वही है, जिसे भारत ने जासूसी कराने के आरोप में 13 मई को ही देश से भगाया था।
  • अली अहवान- ये दानिश का परिचित है। दावा है कि ज्योति मल्होत्रा की पाकिस्तानी सुरक्षा और खुफिया अधिकारियों से मुलाकात कराई।
  • शाकिर- पाकिस्तानी इंटेलीजेंस ऑपरेटिव यानी PIO में शामिल है।
  • राणा शहबाज- पाकिस्तानी इंटेलीजेंस ऑपरेटिव से जुड़ा है।

यह भी पढे़ं: नकलची बंदर है पाकिस्तान! वो 5 सबूत जो बताते हैं पाकिस्तान के पास गधे जैसी अक्ल

ज्योति कैप्टन और पूरी टीम के पास जासूसी के अलग-अलग रोल?

हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति की गिरफ्तारी के बाद खुलासा हुआ कि पाकिस्तान के एजेंट भारत के सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर को रिक्रूट करने की कोशिश कर रहे हैं और अपना नैरेटिव चलाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी कड़ी में ज्योति मल्होत्रा का इस्तेमाल हुआ, जिसके यूट्यूब वीडियो से अंदाजा लगाया जा सकता है, जिसमें वो पाकिस्तानियों की सिर्फ तारीफ नहीं कर रही थी, बल्कि खुद दो बार पाकिस्तान गई। वहां कुछ ऐसे लोगों से मुलाकात की, जिनको लेकर भारत को पहले से शक था और इसमें एक दानिश भी शामिल है।

Advertisement

ऐसे में क्या मान लिया जाए कि तथाकथित जासूस ज्योति ही कैप्टन की भूमिका निभा रही थी, क्योंकि उसी से मुलाकात के चक्कर में पुरी की प्रियंका सेनापति जांच एजेंसियों की रडार पर आई है। ज्योति के साथ प्रियंका सेनापति के कुछ वीडियो भी देखे गए। दावा है कि उस मुलाकात के बाद प्रियंका करतारपुर साहिब भी गई। इस सब कड़ियों को जोड़ते हुए फिलहाल पुरी की पुलिस प्रियंका सेनापति की हिस्ट्री खंगाल रही है।

सूत्रों के हवाले से जानकारी सामने आई कि ज्योति के अलावा महिला गजाला, यासीन मोहम्मद, नोमान इलाही , अरमान और देविंदर सिंह कथित तौर पर पाकिस्तानी एजेंट दानिश के साथ जुड़े थे। सूत्रों के मुताबिक, आरोपियों से पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि दानिश से सभी आरोपियों की मोबाइल फोन पर बातचीत हुई। मैसेज और चैट्स के दौरान एक कोड नेम से बात करते थे। गिरफ्तार आरोपियों ने अपने मोबाइल फोन में पाकिस्तान के नंबरों को अलग अलग कोड नेम से सेव किया हुआ था। सूत्र ये भी दावा करते हैं कि गिरफ्तार नोमान इलाही पाकिस्तान ISI का बड़ा मोहरा हो सकता है।

Advertisement

पकड़े गए आरोपियों में कौन क्या करता था?

ज्योति मल्होत्रा- पाकिस्तान के समर्थन वाले व्लॉग वीडियो बनाए। दो बार पाकिस्तान गई। पाकिस्तानी एजेंट दानिश से मिली। नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज के साथ भी तस्वीरें आईं। चीन का भी दौरा किया।

प्रियंका सेनापति (पुरी)- ज्योति मल्होत्रा के संपर्क में आने को लेकर पूछताछ की जा रही है।

नूंह का झोलाछाप डॉक्टर मोहम्मद तारीफ- पाकिस्तानी एजेंटों को वायुसेना स्टेशन की जानकारी देने के आरोप में पकड़ा गया।

नोमान इलाही- हरियाणा के पानीपत में पकड़े गए तथाकथित जासूस नोमान इलाही 8वीं पास है, लेकिन वो सोशल मीडिया एक्सपर्ट है। बताया जाता है कि उसे 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत सेना की जानकारियां देने का टास्क मिला था।

देविंदर सिंह- हरियाणा के कैथल से गिरफ्तार हुआ। पाकिस्तानी लड़की के लिए देश से गद्दारी करने के आरोप हैं। बताया जाता है कि उसने सेना की गोपनीय जानकारी पाकिस्तान भेजीं।

हरकीरत सिंह- हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का मुलाजिम है। पाकिस्तान जाने वाले जत्थे के वीजा लगवाने का मुख्य काम करता है। फिलहाल संदेह के तौर पर पूछताछ की गई है।

अरमान (नूंह)- आरोप है कि अरमान भारत में रहकर पाकिस्तानी दूतावास को यहां की खुफिया और सैन्य जानकारी मुहैया कराता था।

शहजाद- रामपुर के रहने वाले शहजाद को मुरादाबाद से गिरफ्तार किया गया। आरोप है कि वो भारत में स्लीपर सेल की पैसे से मदद करता था। सीमा पर तस्करी का भी काम करता है। दावा है कि उसे पाकिस्तानी एजेंसी ISI का संरक्षण मिला हुआ है।

राकिब (बठिंडा)- बठिंडा सैन्य छावनी में राकिब को सैन्य जासूसी के मामले में पकड़ा गया है। वो हरिद्वार का रहने वाला है। पंजाब की मलेरकोटला पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

गजाला- ऑपरेशन सिंदूर के बाद जासूसी के आरोपों में गजाला की सबसे पहले गिरफ्तारी हुई। गजाला पर जासूसी के आरोप लगे।

यासीन मोहम्मद- गजाला के साथ ही यासीन मोहम्मद की गिरफ्तारी हुई थी।

मोहम्मद तारीफ- हरियाणा के नूंह में पकड़ा गया है। आरोप है कि मोहम्मद तारीफ पाकिस्तानी एजेंटों को वायुसेना स्टेशन की जानकारी दे रहा था।

पलक शेर मसीह (अमृतसर ग्रामीण)- इसको पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया और आरोप है कि इसका कनेक्शन पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से था।

सूरज मसीह (अमृतसर ग्रामीण)- पलक शेर मसीह के साथ ही सूरज को पकड़ा गया। उस पर भी पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों से संबंध के आरोप हैं।

यह भी पढे़ं: 1924 में बने तुर्किए के बैंक आईएस बैंक की कहानी; क्यों एहसान भूले अर्दोआन?

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 19 May 2025 at 12:55 IST