अपडेटेड 20 December 2025 at 20:48 IST

Breaking News: जम्मू के बिश्नाह में स्कूल की पिकनिक बस हादसे का शिकार, बेकाबू होकर पलटी; 35 छात्र घायल

जम्मू के बिश्नाह में स्कूल पिकनिक बस हादसे का शिकार हो गई। पिकनिक पर जा रही छात्रों से भरी बस अचानक फिसलकर पलट गई। हादसे में 35 स्कूली छात्र घायल बताए जा रहे हैं।

Follow : Google News Icon  

School Picnic bus Accident: जम्मू के बिश्नाह में स्कूल पिकनिक बस हादसे का शिकार हो गई। पिकनिक पर जा रही छात्रों से भरी बस अचानक फिसलकर पलट गई। हादसे में 35 स्कूली छात्र घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को तुरंत इलाज के लिए पास के अस्पतालों में ले जाया गया। अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं, पलटी बस को क्रेन की मदद से खड़ा किया गया। फिलहाल हादसे के पीछे के कारणों के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। 

छात्रों से भरी बस पलटते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई और चीख-पुकार शुरू हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। सभी घायल छात्रों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, घायल छात्रों की हालत स्थिर है और किसी की जान को खतरा नहीं है।

हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के सटीक कारणों का पता लगाया जा रहा है। हो सकता है ड्राइवर की लापरवाही या सड़क की स्थिति को वजह सामने आए, लेकिन फिलहाल इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि बस कैसे पलट गई। गनीमत रही कि मौके पर लोगों ने पहुंचकर बच्चों को बस से बाहर निकाला और किसी की जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। अभिभावकों में घटना को लेकर चिंता देखी जा रही है।  

यह भी पढ़ें: प्लेन में सिगरेट फूंक रहा था पाकिस्तान हॉकी टीम का मैनेजर, उतारा गया

Advertisement

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 20 December 2025 at 20:38 IST