अपडेटेड 5 May 2025 at 19:24 IST

7 मई को हमले की स्थिति वाली मॉक ड्रिल, गृह मंत्रालय ने राज्यों को जारी किए निर्देश, ब्लैक आउट का होगा अभ्यास

गृह मंत्रालय ने 7 मई को नागरिक सुरक्षा के लिए मॉक ड्रिल करने को कहा है। गृह मंत्रालय ने 5 बातों पर फोकस करने का निर्देश जारी किया है।

Follow : Google News Icon  
States ordered to conduct mock drills, Home Ministry issued instructions
गृह मंत्रालय ने राज्यों को जारी किए मॉक ड्रिल करने के निर्देश | Image: ANI

India Pakistan Tension : भारत-पाकिस्तान के बीच एक-एक पल रिश्ते बेहद तनावपूर्ण होते जा रहा हैं। पाकिस्तान को खतरा सता रहा है कि भारत कभी भी पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए हमला कर सकता है। दोनों देशों में चल रहे तनाव के बीच गृह मंत्रालय ने सोमवार को एक और बड़ा निर्देश जारी किया है।

गृह मंत्रालय ने कई राज्यों को मॉक ड्रिल करने के आदेश जारी किए हैं। गृह मंत्रालय की ओर से जारी निर्देश में कहा गया कि 7 मई को प्रभावी तरीके से नागरिक सुरक्षा के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाए। यह इसलिए किया जा रहा है ताकि नागरिक किसी भी आपात स्थिति में अपनी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकें। मॉक ड्रिल के दौरान 5 विशेष बातों पर जोर दिया जाएगा।

  • हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन बजाना
  • हमले की स्थिति में खुद को बचाने के लिए नागरिक सुरक्षा पहलुओं पर नागरिकों, छात्रों को ट्रेनिंग
  • दुश्मन के हमला करने पर ब्लैक आउट करना
  • महत्वपूर्ण संयंत्रों/स्थापनाओं को समय से पहले छिपाने का प्रावधान
  • हमला होने की स्थिति में जल्द से जल्द जगह खाली करने का अभ्यास

अपने आसपास मॉक ड्रिल का आयोजन होता देख आपको घबराने या परेशान होने की जरूरत नहीं है। इस तरह के आयोजन किसी भी आपात स्थिति में सुरक्षित रखने के लिए किए जाते हैं। जिसमें युद्ध की स्थिति में या फिर दुश्मन देश के हमला करना पर खुदको सुरक्षित रखने के बारे में बताया जाता है।

1971 में हुई थी ऐसी ही मॉक ड्रिल

भारत में भूकंप या फिर आग लगने की स्थिति में सुरक्षित रखने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन सामान्य है। इससे पहले इस तरह का अभ्यास भारत और पाकिस्तान के बीच 1971 में हुए युद्ध के दौरान किया गया था। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में फिर से स्थिति नाजुक बनी हुई है। ऐसे में इस समय गृह मंत्रालय की ओर से जारी इस निर्देश को बेहद अहम माना जा रहा है।

Advertisement

ये भी पढ़ें: BSF ने भारतीय सीमा में घुसपैठ कर रहे पाकिस्तानी नागरिक को किया गिरफ्तार, सरहद पर सख्त पहरेदारी
 

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 5 May 2025 at 18:53 IST