अपडेटेड 5 May 2025 at 19:23 IST

BSF ने भारतीय सीमा में घुसपैठ कर रहे पाकिस्तानी नागरिक को किया गिरफ्तार, सरहद पर सख्त पहरेदारी

पगलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। इसी बीच पंजाब के गुरदासपुर से सीमा सुरक्षा बल ने एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया है।

Follow : Google News Icon  
BSF arrested a Pakistani citizen who was infiltrating the Indian border
BSF arrested a Pakistani citizen who was infiltrating the Indian border | Image: Republic

पगलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। इसी बीच पंजाब के गुरदासपुर से सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार पाकिस्तानी युवक गुंजरावाला का रहने वाला है, उसके पास से कुछ रुपए और आईडी कार्ड बरामद हुआ है।

बीएसएफ ने पाकिस्तानी नागरिक को 3 मई 2025 को रात लगभग 23:10 बजे उस वक्त गिरफ्तार किया जब वो भारतीय सीमा में घुस रहा था, तभी जवानों की नजर उस पर पड़ी और उसे धर दबोचा। सुरक्षाबलों ने शुरूआती पूछताछ के बाद उसे पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया।

गुरदास पुर से गिरफ्तार हुआ पाकिस्तानी नागरिक

पकड़े गए पाकिस्तानी नागरिक से एफजीटी गुरदासपुर द्वारा प्रारंभिक पूछताछ की जा रही है। पाकिस्तानी नागरिक की गिरफ्तारी के संबंध में सभी सहयोगी खुफिया एजेंसियों को विधिवत सूचित कर दिया गया है। आगे की जांच जारी है।

Advertisement

सरहद पर तैनात हिंद के प्रहरी

पहलगाम आतंकी हमले के बाद से सुरक्षाबल और भी ज्यादा चौकन्ने हो गए हैं। सीमा पर हो रही हर हलचल पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। हिंद के प्रहरियों ने सीमा पर पहरेदारी बढ़ा दी है। सेना के जवान दिन रात सरहदों की हिफाजत के लिए हर मौसम से लड़कर हमारी रक्षा कर रहे हैं। सुरक्षा बलों की सतर्कता ही है कि रात के अंधेरे में घुसपैठ कर रहे पाकिस्तानी नागरिकों को उन्होंने तुरंत ही धर दबोचा। 

Advertisement

पहलगाम आतंकी हमला

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को पाकिस्तान के आतंकवादियों ने 26 निर्दोष पर्यटकों को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया। आतंकियों ने पर्यटकों को उनका धर्म पूछ-पूछ कर गोली मारी। इस आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश का माहौल है वहीं पूरी दुनिया ने इस कायराना हमले की निंदा की है और आतंक के साथ निर्णायक लड़ाई में भारत के साथ खड़े होने का भरोसा दिया है। सुरक्षाबल लगातार आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपेरेशन चला रहे हैं, जिससे कि पहलगाम के गुनहगारों की उनके अंजाम तक पहुंचाया जा सके। 

इसे भी पढ़ें: प्यासा मरेगा पाक! चिनाब नदी का पानी रोकने के बाद अब झेलम की तैयारी

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 5 May 2025 at 19:11 IST