अपडेटेड 5 May 2025 at 17:54 IST

प्यासा मर जाएगा पाकिस्तान! चिनाब नदी का पानी रोकने के बाद अब झेलम की तैयारी, BJP बोली- 'ना पानी मिलेगा ना माफी'

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान को प्यासा ही मारने की तैयारी में है। चिनाब नदी का पानी रोकने के बाद अब झेलम का पानी रोकने की तैयारी चल रही है।

Follow : Google News Icon  
India Cuts Water Flow to Pakistan, Shuts Baglihar Dam
पाकिस्‍तान पर भारत का 'वॉटर स्‍ट्राइक'। | Image: X

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत लगातार पाकिस्तान की कमर तोड़ने में लगा हुआ है। हमले के बाद सीसीएस की पहली बैठक के बाद भारत सरकार ने सिंधु समझौता रद्द करने का फैसला लिया। भारत ने चिनाब नदी का पानी रोक दिया है। वहीं अब झेलम का भी पानी रोकने की तैयारी की जा रही है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी की तरफ से इसे लेकर एक पोस्ट भी साझा किया गया है। भारत बिना किसी युद्ध के पाकिस्तान की कमर तोड़ने की तैयारी कर रहा है।

भारत ने बगलिहार बांध से चिनाब नहीं पर पानी रोक दिया है। बगलिहार बांध के जिस गेट से पानी का प्रवाह पाकिस्तान की ओर होता था, उसे रोक दिया गया है। इसके बाद अब किशनगंगा बांध के जरिए भारत झेलम नदी का पानी रोकने की तैयारी चल रही है।

BJP ने पोस्ट साझा कर जानकारी दी, "आतंक परस्त पाकिस्तान पर भारत की वॉटर स्ट्राइक। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान की ओर जाने वाली चिनाब नदी का पानी रोका। 11 दिन पहले भारत न सिंधु जल समझौता सस्पेंड किया था। सिंधु जल समझौता रद्द करने से 15.2 करोड़ से ज्यादा पाकिस्तानियों की आजीविका पर फर्क पड़ा है। पाकिस्तान की कृषि, पर्यावरण व अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ रहा है।" इसके साथ ही बीजेपी ने लिखा कि अब न पानी मिलेगा और न ही माफी! सिंधु जल समझौते के बाद अब भारत ने पाकिस्तान की ओर जानेवाली चेनाब नदी का पानी रोका।

बीजेपी ने 4 नदियों का पानी रोकने का किया दावा

बीजेपी नेता रविंदर रैना ने चिनाब, सतलुज, रावी और व्यास के पानी के पूरी तरह से रोकने का दावा किया। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर को लहू-लुहान किया है। पहलगाम के आतंकवादी हमले के बाद भारत सरकार ने सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया गया है। इसी फैसले के कारण भारत की नदियों से पाकिस्तान की ओर जाने वाले पानी को रोक दिया गया है। एक तरफ पाकिस्तान यहां आतंकवादियों को भेजकर यहां के बेगुनाह लोगों का खून बहाएगा और यहां का पानी लेकर वह अपने-आपको खुशहाल करेगा, ऐसा नहीं हो सकता है। जो अपराध पाकिस्तान ने किया है, उसकी सजा उसे मिलना शुरू हो गई है।”

Advertisement

इसे भी पढ़ें: आतंक के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ खड़ा रूस, पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी से फोन पर की बात

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 5 May 2025 at 17:54 IST