अपडेटेड 2 December 2025 at 20:31 IST

Gujarat: राजकोट के क्रिस्टल मॉल में Lalo फिल्म के प्रमोशन के दौरान भगदड़ जैसे हालात, सामने आया दिल दहलाने वाला VIDEO

Gujarat: राजकोट के क्रिस्टल मॉल में फिल्म ‘लालो’ के प्रमोशनल इवेंट में भगदड़ जैसी सिचुएश बन गई। इस दौरान का खतरनाक वीडियो सामने आए हैं।

Follow : Google News Icon  

Gujarat: राजकोट के क्रिस्टल मॉल में गुजराती फिल्म ‘लालो’ के प्रमोशनल इवेंट के दौरान भगदड़ जैसी स्थिति बन गई, जिसके वीडियो सामने आए हैं। फैंस की अचानक भीड़ बढ़ने की वजह से मॉल की सुरक्षा व्यवस्था बिगड़ गई, बाउंसर्स और मॉल सुरक्षा कर्मी भीड़ को संभालने में नाकाम रहे। हालांकि राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत क्रिस्टल मॉल पहुंचीं। हालांकि, घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं आई है, लेकिन ऐसे इवेंट्स में सुरक्षा प्रबंधन को लेकर सवाल जरूर खड़े हो गए हैं।

Advertisement


यह भी पढ़ें: इमरान खान की बहन के आरोपों पर शहबाज के मंत्री ने संसद में दिया ये जवाब

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 2 December 2025 at 20:31 IST