अपडेटेड 15 February 2025 at 21:11 IST
SSR Case: सुशांत सिंह राजपूत मामले में 19 फरवरी को होगी सुनवाई, 5 साल से न्याय की आस लगाए एक्टर के पिता का छलका दर्द
SSR Death Case: सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में 19 फरवरी को कोर्ट में सुनवाई होने जा रही है। 5 साल से न्याय की आस लगाए SSR के पिता का दर्द आंखों से छलक गया।
- भारत
- 4 min read

SSR Death Case: बॉलीवुड (Bollywood) में बहुत ही कम समय में अपने अभिनय की छाप छोड़ने वाले दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में 19 फरवरी को बंबई हाई कोर्ट (Bombay HC) में सुनवाई होने वाली है। बीते 5 साल से अपने बेटे के लिए न्याय की आस लगाकर बैठे SSR के बूढ़े पिता (Sushant Singh Rajput Death Case) का दर्द छलक उठा।
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में मुंबई में दायर जनहित याचिका पर 19 फरवरी को होने वाली सुनवाई पर सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने कहा, "हमें इस बार पूरी उम्मीद है कि कोर्ट से न्याय मिलेगा। CBI से हमने उम्मीद रखी थी लेकिन CBI अपना काम समय पर नहीं कर पाई। अब कोर्ट में मामला आया है, तो बहुत उम्मीद जगी है। वहां की नई सरकार अच्छी है, वर्तमान मुख्यमंत्री जो भी करेंगे अच्छा करेंगे।"
बेटे को खोने का दर्द आज भी पिता की आंखों से छलक रहा
अभिनेता के आंखों में बेटे को खोने का दर्द आज भी उतना ही ताजा है, जितना 5 साल पहले था, जब ये घटना सामने आई थी। दर्द भरे लहजे में उन्होंने कहा, "स्वाभाविक है, एक ही लड़का था, उसका ये हाल हुआ। किसी भी पिता का क्या हाल होगा सोच सकते हैं। तकलीफ ही तकलीफ है। ये घाव मिटने वाला नहीं है। जब दोषी को पकड़ा जाएगा तब थोड़ा सा संतोष होगा। बेल क्यों दिया गया, कैसे दिया गया, ये कोर्ट पर निर्भर है। इस पीआईएल से पूरी उम्मीद है।"
सुशांत नहीं कर सकता आत्महत्या: केके सिंह
सुशांत के पिता को आज भी यकीन है कि उनके बेटे ने आत्महत्या नहीं की है। अपने जवान बेटे की मौत का सच जानने के लिए एक पिता इस देश के सिस्टम से उम्मीद लगाए बैठे हैं। केके सिंह ने कहा, "हकीकत क्या है ये कोर्ट में ही फैसला हो पाएगा। मैं इतना कह सकता हूं कि सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या नहीं की होगी। बाकी जो कुछ भी हुआ है, वहां के लोकल लोगों को पता है। सामने आ जाएगा। हमें कोर्ट से पूरी उम्मीद है। न्याय मिलेगा।"
Advertisement
सितंबर 2023 में कोर्ट में दाखिल की गई थी याचिका
बता दें, ये सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान केी रहस्यमयी तरीके से मौत का मामला लंबे समय से कोर्ट में लंबित है। 'सुप्रीम कोर्ट एंड हाई कोर्ट लिटिगेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया' के अध्यक्ष राशिद खान पठान ने सितंबर 2023 में दिशा सालियान और सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमय तरीके से मौत के संबंध में आदित्य ठाकरे की तत्काल गिरफ्तारी और हिरासत में पूछताछ की मांग वाली याचिका दायर की गई थी।
2020 में सुशांत और दिशा की मौत का मामला आया था सामने
बता दें, दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को 14 जून, 2020 को बांद्रा में उनके अपार्टमेंट में मृत पाया गया था। उस दौरान मामले की जांच करने पहुंची मुंबई पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु रिपोर्ट (ADR) का मामला दर्ज कर जांच शुरू किया। हालांकि, सुशांत के परिवार को शुरुआत से ही इस बात पर शक है कि अभिनेता की किसी प्रकार से हत्या की गई है। इसे लेकर पिता ने जुलाई में बिहार पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और आरोप लगाया गया कि राजपूत की प्रेमिका रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार के सदस्यों ने उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाया था। शुरुआत में इस पूरे मामले की जांच मुंबई पुलिस कर रही थी, हालांकि बाद में इसे CBI को सौंप दिया गया। ध्यान देने वाली बात ये है कि एक्टर की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की 8 जून, 2020 को मलाड में एक बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से गिरकर मौत होने की खबर आई थी। परिवार की ओर से दिए गए बयान के अनुसार सुशांत दिशा की मौत से काफी परेशान चल रहे थे। वहीं दिशा की मौत के कुछ दिनों के बाद ही सुशांत के मौत का मामला भी सामने आया।
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 15 February 2025 at 20:53 IST