अपडेटेड 15 February 2025 at 19:22 IST

'अब उसे मुझसे कोई नहीं बचा सकता...',रणवीर इलाहाबादिया को WWE के इस खतरनाक रेसलर ने दी जान से मारने की धमकी

यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की विवादित टिप्पणी को लेकर खड़ा हुआ विवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहा है।

Follow : Google News Icon  

यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की विवादित टिप्पणी को लेकर खड़ा हुआ विवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस मामले में पूर्व WWE पहलवान सौरव गुर्जर ने रणवीर को खुली चेतावनी दे डाली है। दरअसल, हाल में 'इंडियाज़ गॉट लेटेंट' शो में यूट्यूबर ने एक कंटेस्टेंट से आपत्तिजनक सवाल पूछ लिया था, जिससे बाद ये विवाद देश के लिए बड़ा मुद्दा बन गया।

शो के मेकर्स और एपिसोड के लिए शामिल हुए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग उठ रही है। इस मामले पहलवान सौरव गुर्जर ने बयान दिया कि अगर वो रणवीर से मिलते हैं, तो उनकी सुरक्षा भी उन्हें बचा नहीं पाएगी। सौरव गुर्जर ने खुले तौर पर कहा है कि अगर उनका सामना रणवीर से हो गया तो उन्हें सिक्योरिटी भी नहीं बचा पाएगी। और ना दुनिया की कोई ताकत।

Video पोस्‍ट कर दी खुली चुनौती

महाभारत में भीम का किरदार निभा चुके सौरव गुर्जर ने एक वीडियो पोस्ट करके रणवीर इलाहाबादिया को खुलेआम धमकी दी है। सौरव ने वीडियो में कहा, "उन्होंने शो में जो भी कहा, उन्हें उसके लिए माफ नहीं किया जा सकता है। अगर हम उनके खिलाफ उनके बिहेवियर को लेकर कोई एक्शन नहीं लेते हैं, तो उनके जैसे कई लोग सेम चीज करेंगे। उनके जैसे लोगों ने सारी लिमिट क्रॉस कर दी है। अगर हमें अपने अगले जेनरेशन, अपने माहौल और सिस्टम को बचाना है तो ऐसे लोगों पर कार्रवाई करनी होगी।"

Advertisement

'फ्रीडम ऑफ स्पीच का मतलब यह नहीं कि कुछ भी बकवास करते रहो'

सौरव गुर्जर ने कहा, "ताकि आगे कोई ऐसा करने की सोचे भी न। फ्रीडम ऑफ स्पीच का मतलब यह नहीं होता है कि तुम कुछ भी बकवास करते रहो।" एक्टर ने महाराष्ट्र और सेंट्रल गवर्नमेंट से रणवीर को सजा देने की मांग की। उन्होंने धमकी देते हुए कहा, " मुझे इतना गुस्सा आया है कि मुंबई में किसी पार्टी में, किसी शो में या कहीं भी, अगर मेरी मुलाकात इस व्यक्ति से हो गई ना, तो इसको न कोई सिक्योरिटी बचा पाएगी ना और ना कोई दुनिया की ताकत।"

Advertisement

WWE छोड़ चुके हैं सौरव गुर्जर

साढ़े 6 फुट से भी अधिक लंबे सौरव गुर्जर ने 2018 में दुनिया की सबसे बड़ी प्रो रेसलिंग कंपनी WWE में कदम रखा था। कई साल कंपनी की छोटी ब्रांड NXT में काम करने के बाद 2023 में उन्हें प्रमोशन मिला, जिसके बाद वो Raw में काम करते दिखे। मगर जब साल 2024 की शुरुआत में WWE में छंटनी चल रही थी, तब अप्रैल 2024 में कंपनी ने उन्हें काम से निकाल दिया था।

इसे भी पढ़ें- लक्ष्‍मी नारायण करती है अश्लील गानों पर डांस- हिमांगी सखी का बड़ा आरोप

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 15 February 2025 at 19:22 IST